- खजनी के सहुलाखोर की घटना
- मारपीट में दोनों पक्ष घायल, जिला अस्पताल में एडमिट
GORAKHPUR: रुपये के लेन-देन में ट्यूज्डे दो पक्ष आमने सामने आ गए। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। खजनी एरिया के सहुलाखोर गांव में हुई इस घटना में दोनों पक्ष के छह लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया।
विवाद में चले लाठी डंडे
खजनी के सहुलाखोर निवासी सभाजीत ने गांव के ही दिनेश पांडेय को एक साल पहले दो लाख रुपये उधार दिया था। वह कई माह से उसे मांग रहा था, लेकिन दिनेश टाल जा रहा था। कई बार फिर दोनों के बीच कहासुनी और झड़प भी हो चुकी थी। ट्यूज्डे मार्निग दिनेश पांडेय और उसके साथी सभाजीत के घर पर चढ़ गए। दोनों पक्षों के बीच लाठी और डंडे जमकर मारपीट हुई। मारपीट में सभाजीत, भाई इंद्रजीत और जिलाजीत घायल हो गए। जबकि दिनेश पांडेय पक्ष के लोगों में भतीजा रवि पांडेय, मां मालती देवी और दिनेश पांडेय की पत्नी गीता देवी घायल हो गयी। सभी को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां गीता देवी की हालत गंभीर देखकर उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।