गोरखपुर (ब्यूरो).गोरखपुर में धार्मिक स्थानों पर जहां दूसरे जिले से लोगों का आवागमन बढ़ गया है। वहीं देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज और खलीलाबाद तक से श्रद्धालु गोरखनाथ मंदिर, झारखंडी मंदिर, मुक्तेश्वरनाथ मंदिरों में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह के आदेश पर उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह, चीफ वार्डेन डॉ। संजीव गुलाटी व सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव के निर्देशन में कोतवाली प्रखंड के अंतर्गत आने वाले मंदिरों पर सिविल डिफेंस के मेंबर्स की तैनाती की गई है।

धर्मशाला और काली मंदिर में तैनाती

डिवीजनल वार्डेन विकास जालान के नेतृत्व में दिवान बाजार व धर्मशाला कालीमंदिर में तैनाती की गई है। जबकि सिविल लाइंस प्रखंड द्वारा कार्यवाहक डिवीजनल वार्डेन अखिलेश ओझा के नेतृत्व में महादेव झारखंडी शिव मंदिर कूड़ाघाट व मुक्तेश्वर नाथ शिव मंदिर में गोरखनाथ प्रखंड में टीम की तैनाती की गई है। कार्यवाहक डिवीजनल वार्डेन राजेश चंद्र चौधरी के नेतृत्व में मान सरोवर व गोरखनाथ मंदिर में वार्डनों व स्वयं सेवकों ने सावन माह के पहले सोमवार को जलाभिषेक करने आए श्रद्धालुओं की मदद से लिए सक्रियता बढ़ा दी है।

मंदिरों में भीड़ को करेंगे कंट्रोल

एडीएम सिटी ने बताया कि सिविल डिफेंस की टीम जगह-जगह सभी शिव मंदिरों पर तैनात रहेंगे। इसके साथ ही वह एक महीने तक अपनी सेवाएं देंगे। जहां भी श्रद्धालुओं को दिक्कत आएगी, वह पूरी मदद करेंगे। मंंंदिर पर आने वाले शिव भक्तों को हर एक सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसके साथ ही मंदिरों में होने वाले भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भी इनकी अहम भूमिका होगी।