- गलन बढ़ी, वहीं कोहरा भी करने लगा परेशान

- सुबह और शाम के बीच कम हुआ टेंप्रेचर डिफरेंस

GORAKHPUR : कोहरे और ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। तीन दिनों के दौरान हुए टेंप्रेचर के फ्लकचुएशन ने गोरखपुराइट्स वक्त से पहले ही जैकेट और मफलर निकानने पर मजबूर कर दिया है। यह कोहरे का ही साइड इफेक्ट ही है कि मौसम ने लोगों अपने ही घर में नजरबंद कर दिया है। टेंप्रेचर के इस टॉर्चर का असर अब रोड्स पर भी दिखने लग गया है। अब लोग सिर्फ जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं। एकाएक टेंप्रेचर में आई इस गिरावट से मौसम एक्सप‌र्ट्स भी हैरान हैं।

कहर बरपा रहा है कोहरा

इन दिनों गोरखपुराइट्स पर कोहरा कहर बरपा रहा है। घरों से निकलने के बाद लोगों को डेस्टिनेशन तक पहुंचने में एक्स्ट्रा टाइम लग रहा है। मार्निग से ही कोहरा शहर को अपनी जद में ले ले रहा है, जो दोपहर करीब क्ख् बजे तक जारी रहता है। उसके बाद शाम ढलते ही दोबारा कोहरे का कहर शुरू हो जा रहा है। कोहरे का असर स्टूडेंट्स पर न हो और वह बीमार न पड़ें इसके लिए डीएम रंजन कुमार ने इंटरमीडिएट तक के स्कूल्स को क्0 बजे खोलने के निर्देश दिए हैं।

क्0 साल का टूटा रिकॉर्ड

टेंप्रेचर में यूं तो फ्लकचुएशन हर साल ही जारी रहता है, मगर इस बार मौसम का असर गोरखपुराइट्स को थोड़ा जल्दी परेशान करने लगा है। मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें, तो इस बार मौसम का जो हाल है, पिछले दस सालों में ऐसा मौसम देखने को नहीं मिला है। इस वक्त जिस तरह से कोहरा कहर बरपा रहा है, वैसा आम तौर पर दिसंबर के लास्ट वीक में देखने को मिलता है, लेकिन इस बार क्लाइमेंट में अनइवेन चेंजेज की वजह से मौसम का बदला हुआ रूप ख्0 दिन पहले ही दिखाई पड़ने लग गया है।

आगे और परेशान करेगा मौसम

मौसम ने जिस तरह से अपना कहर बरपाना शुरू किया है, उससे तो यह साफ है कि मौसम आगे और परेशान करने के लिए तैयार है। ख्0 दिन पहले मौसम की यह दस्तक इस बात का साफ इशारा है। जियोग्राफी एक्सपर्ट केएन सिंह की मानें तो मौसम में उतार चढ़ाव आम बात है। जब सूरज दक्षिणी गोला‌र्द्ध में जाता है, तो इस दौरान सूरज की गर्मी कम होने की वजह से टेंप्रेचर गिरना शुरू हो गया है। वहीं इस फ्लकचुएशन की वजह से कोहरा बढ़ जाता है। क्ब् जनवरी के बाद जब सूरज उत्तरी गोला‌र्द्ध में वापस आएगा तो उसके बाद ही कोहरा कम होगा।

लगातार कम हो रहा है टेंप्रेचर डिफरेंस

टेंप्रेचर में इन दिनों जबरदस्त गिरावट की वजह से ठंड ने गोरखपुराइट्स को आगोश में लेना शुरू कर दिया है। पिछले तीन दिनों में टेंप्रेचर में काफी उतार आया है। क् और ख् दिसंबर को जहां टेंप्रेचर डिफरेंस क्ख् डिग्री सेल्सियस के आस-पास था, वहीं फ् दिसंबर को उसमें भारी गिरावट देखने को मिली। थर्सडे को मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर के बीच डिफरेंस महज 7 डिग्री सेल्सियस ही रह गया, वहीं ब् दिसंबर को सर्द हवाओं की वजह से पारे में और गिरावट हो गई। जिससे टेंप्रेचर डिफरेंस भ् डिग्री ही रह गया। मौसम एक्सप‌र्ट्स की मानें तो आगे भी टेंप्रेचर में गिरावट जारी रहेगी।

टेंप्रेचर फ्लकचुएशन -

डेट मैक्सिमम मिनिमम

ख्7 नवंबर ख्भ्.क् क्0.ख्

ख्8 नवंबर ख्भ्.ख् 09.म्

ख्9 नवंबर ख्भ्.ब् क्0.0

फ्0 नवंबर ख्म्.फ् क्क्.ब्

0क् दिसंबर ख्भ्.भ् क्ब्.ख्

0ख् दिसंबर ख्ब्.भ् क्ख्.8

0फ् दिसंबर ख्क्.0 क्ब्.0

0ब् दिसंबर क्9.0 क्फ्.8