गोरखपुर (ब्यूरो).चौरीचौरा के फुटहवा में 75 वर्षीय मिठाईलाल जायसवाल की मंगलवार को उनके छोटे बेटे और बहू ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना से पूरे मोहल्ले में आक्रोश फैल गया। पुलिस का कहना है कि मिठाईलाल जायसवाल देवरिया-गोरखपुर रोड पर फुटहवा चौराहा स्थित मकान के सामने सुर्ती की दुकान चलाते हैं। उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है। उनके दो बेटे बड़ा मोहन और छोटा राजू है। मिठाईलाल अपने बेटे राजू, राजू की पत्नी शीला और मोहन, मोहन के बेटों भोला, गोलू के साथ रहते थे। मिठाईलाल का चौराहे पर एक मकान बनवा रहे थे जिसकी कीमत करोड़ रुपए से अधिक होगी। उसी मकान में हिस्से को लेकर राजू का अपने भाई और पिता से विवाद था। चार बार थाने पर पंचायत भी हुई थी।
पिता से हो गया विवाद
मंगलवार को मोहन तरकुलहा में ठेला लगाने गया था। इधर राजू का विवाद अपने पिता से हो गया। आरोप है कि राजू और उसकी पत्नी शीला ने मिठाईलाल को डंडों से पीटकर मार डाला। बीच बचाव करने गए मोहन के बेटे भोला और गोलू भी घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी बेटे और बहू को हिरासत में लिया। सीओ चौरीचौरा अखिलानंद उपाध्याय ने बताया कि मकान के बंटवारे के विवाद में पंचायत से असंतुष्ट बेटे ने अपने पिता की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी है। राजू और मोहन के बीच मकान में बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था जिसमे राजस्व विभाग और पुलिस की टीम मौके पर गई थी। इस दौरान पैमाइश भी हुआ था। तब विवाद करने वालों को पुलिस ने शांति भंग की आशंका में पाबंद कर दिया था।
घरवाले कर रहे थे तलाश, रेलवे ट्रैक पर कटी मिली बॉडी
गोरखनाथ एरिया के बिलंदपुर खंता निवासी बिहारी लाल निषाद का बेटा शिवा निषाद (24) भालोटियां मार्केट की एक दुकान पर काम करता था। सोमवार की शाम वह अचानक लापता हो गया। परिजनों ने पहले गोरखनाथ फिर कैंट पुलिस को सूचना दी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। तभी पता लगा कि मानीराम के पास रेलवे लाइन पर दो टुकड़ों में कटी युवक की बॉडी मिली है। घरवालों ने उसकी पहचान शिवा के रूप में कर ली। उसका अपहरण करके मर्डर करने का आरोप लगाने लगे।
अपहरण करके मर्डर का आरोप, पुलिस कर रही जांच
परिजनों ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम दवा की दुकान से फोर व्हीलर सवार लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद ही शिवा ने एक आडियो भेजकर अपने चाचा सहित अन्य पर किडनैपिंग का आरोप लगाया था। अपहरण करके मर्डर की बात सामने आने पर पुलिस एक्टिव हो गई। भालोटिया मार्केट में पहुंचकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह सामने आ जाएगी।
गला दबाकर बुजुर्ग महिला का मर्डर, चाकू के निशान मिले
खोराबार एरिया के रामपुर उर्फ रजही में 65 साल की एक बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। महिला के बदन पर चाकुओं से भी वार किया गया था। महिला की बहू और नाती की सूचना पर मंगलवार की सुबह पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। महिला पर हमले में इस्तेमाल चाकू भी घर में बरामद हुआ है। रामगढ़ उर्फ रजहीं के रहने वाले फल्ली निषाद उर्फ रावण निषाद की पत्नी रजवंती देवी के परिवार में पांच बेटियां और दो बेटे हैं। एक बेटे रमेश और उसकी पत्नी रीता की करीब एक साल पहले करंट से मौत हो चुकी है। जबकि दूसरे बेटे जवाहर की भी मौत हो चुकी है। घर में राजवंती और उनके पति पल्ली के अलावा उनकी बहू तारा देवी, नाती राजू, राजकुमार और नातीन संजू रहते हैं। रजवंती के पास करीब एक बीघा भूमि है। सोमवार की रात रोज की तरह खाना खाकर राजवंती सोई थीं। सुबह बिस्तर पर ही उनकी बॉडी मिली।
घटनाओं की सूचना पर छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित अन्य तथ्यों के आधार पर कार्रवाई जारी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके अभियुक्तों को जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।
डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी