- बिहार की ओर से गोरखपुर की दलजीत कौर ने किया शानदार प्रदर्शन

GORAKHPUR: महाराष्ट्र के नासिक में चल रहे 6वे इंडोर सीनियर नेशनल हॉकी टूर्नामेंट में गोरखपुरिया बेटी ने अपने शहर का नाम ऊंचा किया है। टूर्नामेंट में गोरखपुर की दलजीत कौर ने बिहार टीम से फॉवर्ड खेलते हुए जबरदस्त परफॉर्मेस से शहर का मान बढ़ा दिया। कप्तान डॉली की अगुवाई में खेलते हुए बिहार की टीम ने फाइनल में जाकर शिकस्त पाई और उसे दूसरी पोजीशन हासिल हुई। टीम को फाइनल तक पहुंचाने में दलजीत की खास भूमिका रही।

6 मैचों में शानदार परफॉर्मेस

टूर्नामेंट में बिहार की टीम को कुल 6 मैच खेलने का मौका मिला। इसमें पांच मैचेज में टीम ने शानदार परफॉर्मेस दी। पहला मैच मध्य प्रदेश से ड्रा रहा। वहीं दूसरे मैच में टीम ने महाराष्ट्र को एक तरफा मुकाबले में 10-0 से शिकस्त दी। तीसरा मैच वेस्ट बंगाल से हुई, जिसमें बिहार की टीम ने 3-0 से जीत दर्ज की। क्वार्टर फाइनल मैच में दिल्ली से हुए मुकाबले में भी बिहार की टीम हावी रही और टीम ने दिल्ली को 5-0 से करारी शिकस्त दी। सेमिफाइनल में पंजाब को मात देकर टीम ने फाइनल में जगह बनाई।

फाइनल में खाई मात

बिहार की टीम फाइनल तक के सफर में सभी टीमों पर हावी रही। जिसमें गोरखपुर की बिटिया ने शानदार परफॉर्मेस दी। 21 से 25 जून तक चले इस मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन से टीम का हौसला बुलंद था। फाइनल मैच में टीम की भिड़ंत तेलंगाना से हुई। कांटे के मुकाबले में बिहार की टीम को एक गोल से हार का सामना करना पड़ा। बिहार टीम ने दूसरी पोजीशन हासिल की। दलजीत के पिता मोहरीपुर निवासी स्व। रविंद्र सिंह भी यूपी हॉकी टीम के कप्तान रह चुके हैं। इनकी मां इंद्रजीत कौर एक निजी विद्यालय चलाती हैं। दलजीत इस संबंध में पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला से बीपीएड कर रही है और पिछले साल ही उस स्पो‌र्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया(साई) हॉस्टल के लिए सेलेक्शन हुआ है।