गोरखपुर (ब्यूरो)। CISCE Improvement Exam 2023: 10वीं, 12वीं पास स्टूडेंट किसी एक सब्जेक्ट के नंबर सुधार के लिए इंप्रूवमेंट का फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही काउंसिल ने यह भी क्लियर कर दिया है कि किसी भी सब्जेक्ट में इंप्रूवमेंट के बाद जो माक्र्स मिलेगा, वहीं आगे भी मान्य होगा। इसके बाद उसमें कोई सुधार नहीं हो सकेगा। इस बार जुलाई माह में कंपार्टमेंट के साथ ही इंप्रूवमेंट एग्जाम होगा।


कॅरियर पोर्टल पर 23 जून तक रजिस्ट्रेशन
पहले काउंसिल केवल कंपार्टमेंट एग्जाम ऑर्गनाइज करता था। इंप्रूवमेंट के लिए स्टूडेंट को एक साल इंतजार करना पड़ता था। इस बार कंपार्टमेंट के साथ ही इंप्रूवमेंट एग्जाम हो रहा है। काउंसिल ने स्कूलों को भेजी गई नोटिस में लिखा है कि कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट एग्जाम में पार्टिसिपेट करने वाले एबल कैंडिडेंट किसी भी हाल में 19 से 23 जून तक कॅरियर पोर्टल पर ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करा लें। डेट बीत जाने के बाद फिर से कोई दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। वहीं कंपार्टमेंट और इम्प्रुवमेंट एग्जाम के लिए काउंसिल ने 500 रुपए प्रति सब्जेक्ट चार्ज रखा है। जबकि फिजिक्स और केमेस्ट्री सब्जेक्ट के लिए काउंसिल ने 1000 रुपए एग्जाम चार्ज तय किया है।


फेल स्टूडेंट नहीं दे सकते इंप्रूवमेंट
काउंसिल ने नोटिस में यह भी क्लीयर किया है कि बोर्ड साल 2023 में फेल हुए स्टूडेंट इंप्रूवमेंट एग्जाम नहीं दे सकते हैं। ऐसे स्टूडेंट का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही काउंसिल ने सभी सीआईएससीई स्कूलों से अपील है कि वह अपने स्टूडेंट को यह जानकारी समय से अवेलबल करा दें। रजिस्ट्रेशन की डेट किसी भी हाल में आगे नहीं बढ़ेगी।
काउंसिल से नोटिस आने के बाद सभी स्टूडेंट्स को इसकी जानकारी दे दी गई है। 19 से 23 जून तक रजिस्ट्रेशन होना है। इस समय ही कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट एग्जाम देने के लिए इंट्रेस्टेड स्टूडेंट अपना रजिस्ट्रेशन किसी भी हाल में करा लें।
- अजय शाही, अध्यक्ष, गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन


काउंसिल ने इस बार अच्छा निर्णय लिया है। कंपार्टमेंट एग्जाम के साथ ही इंप्रूवमेंट एग्जाम ऑर्गनाइज करा रहा है। जुलाई माह में एग्जाम होने हैं, रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा होने के बाद परीक्षा की डेट भी तय हो जाएगी।
- अर्जुन वैभव श्रीवास्तव, मैनेजिंग डायरेक्टर, स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल