गोरखपुर (ब्यूरो)।शाम तीन बजे रिजल्ट जारी होने के बाद सफल स्टूडेंट अपने-अपने स्कूल पहुंचे और फ्रेंड्स के साथ सफलता का जश्न मनाया। बहुत से स्टूडेंट अपने पैरेंट्स के साथ मिठाई लेकर स्कूल पहुंचे। गोरखपुर के 19 स्कूलों के कुल 2000 स्टूडेंट ने 12 वीं का एग्जाम दिया था। जिसका परिणाम रविवार को आया।
तीन बजे एक्टिव हो गए स्कूल
रविवार की शाम तीन बजे जैसे ही आईएससी बोर्ड की ओर से रिजल्ट की घोषणा हुई। स्टूडेंट और उनके पैरेंट्स के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन की भी सक्रियता बढ़ गई। स्कूलों ने भी अपने-अपने स्टूडेंट को परिणाम देखने के लिए मैसेज भेजना शुरू कर दिया। तय समय पर रिजल्ट आया तो स्टूडेंट ने रिजल्ट देखना शुरू किया। जैसे-जैसे रिजल्ट सामने आता गया, सफल स्टूडेट की खुशी मनाने का सिलसिला भी शुरू होता गया। कुछ बच्चे घर में खुशी मनाने के बाद अपने-अपने स्कूल पहुंचे और सहपाठियों और स्कूल प्रबंधन के प्रसाद मिठाई खिलाकर अपनी खुशी शेयर की।
इंटर स्टूडेंट आखिरी दिन पहुंचे स्कूल
इंटर के स्टूडेंट रविवार को रिजल्ट जारी होने के बाद आखिरी दिन स्कूल पहुंचे। इसलिए वे अपने सेक्शन में जाकर दोस्तों के साथ फोटो भी बनाते रहे। स्कूल टीचर के साथ भी ग्रुप फोटो करवाई। जिले के एचपी चिल्ड्रेन स्कूल, लिटिल फ्लावर स्कूल धर्मपुर, स्टेपिंग स्टोन इंटर कालेज, सेंट पाल स्कूल चरगावां, आरपीएम कौड़ीराम में इसे लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। स्टूडेंट ने टीचर्स का पैर छूकर भविष्य की बेहतरी की शुभकामनाएं भी लीं।