गोरखपुर (ब्यूरो)। सीआईएससीई परीक्षा के री-इवैलुएशन के लिए उम्मीदवारों को पर सब्जेक्ट 1,500 रुपए का भुगतान करना होगा। उत्तर पुस्तिकाओं के री-इवैलुएशन के लिए पेमेंट फीस किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को आगे ध्यान देना चाहिए कि इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) री-इवैलुएशन परिणाम तीन सप्ताह के भीतर काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की आधिकारिक वेबसाइट ष्द्बह्यष्द्ग.शह्म्द्द पर घोषित किए जाएंगे।
इस तरह होगा रीवैल्यूएशन
- रीवैल्युएशन सीआईएससीई के मुख्य कार्यकारी और सचिव द्वारा नियुक्त एक सक्षम व्यक्ति द्वारा की जाएगी।
- स्क्रिप्ट की दोबारा जांच करने पर, यदि यह पाया जाता है कि कोई त्रुटि है, तो माक्र्स को नियमानुसार संशोधित किया जाएगा।
- सीआईएससीई द्वारा सभी रीचेक अनुरोधों के परिणाम वेबसाइट (222.ष्द्बह्यष्द्ग.शह्म्द्द) के माध्यम से चार सप्ताह के अंदर घोषित किए जाएंगे।
- जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है उनके लिए अंकों का विवरण/पास प्रमाणपत्र परिणाम आने के बाद जारी किया जाएगा, परिणाम डिजिलॉकर पर उपलब्ध होगा।
12 फरवरी से शुरू हो रहे एग्जाम
सीआईएससीई की ओर से आईसीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी गई है। शेड्यूल के अनुसार, क्लास 10 या आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी को अंग्रेजी भाषा के पेपर के साथ शुरू होगी और 28 मार्च को कला पेपर 4 के साथ समाप्त होगी। आईएससी या कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 12 फरवरी से शुरू होगी और 3 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगी। परीक्षा सभी दिन दोपहर 2 बजे शुरू होगी और परीक्षा की अवधि 3 घंटे है।
सीआईएससीई ने कंपार्टमेंट बंद कर दिया है। अब स्टूडेंट को रीवैल्यूएशन की सुविधा मिलेगी। पहले भी यही व्यवस्था लागू थी। बीच में बोर्ड ने नियमों में बदलाव किया था। जिसमे एक बार फिर चेंज हुआ है।
- अजय शाही, अध्यक्ष, गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन