GORAKHPUR: बेलघाट थाना क्षेत्र निवासी दोनों शातिर अपराधी फिल्मी स्टाइल में लॉकअप के बाथरूम की दीवार तोड़कर भागे। योगेश और सूरज पांडेय ने सब कुछ पहले से प्लान किया हुआ था। दोनों पुलिसकर्मियों से कभी गुटखा-सिगरेट तो कभी खाने-पीने की चीजों की डिमांड कर रहे थे। दोनों पूरा दिन पुलिसकर्मियों को फरार होने की धमकी देते रहे। इससे तंग आकर गेट पर तैनात कांस्टेबल ने मेन गेट बंद कर दिया। इस बात का फायदा उठाकर दोनों लॉकअप के बाथरूम में चले गए। अंदर से दोनों ने बाथरूम का दरवाजा बंद कर लिया और नकब लगाकर दीवार काटकर फरार हो गए।
किसने की कैदियों की मदद?
कचहरी परिसर से कैदियों के भागने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जिस दुस्साहसिक तरीके से दोनों कैदी फरार हुए हैं, उससे पुलिस की कार्यप्रणाली और इंटेग्रिटी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
- जहां पर कचहरी का लॉकअप है, उसके लेफ्ट साइड में कचहरी का गेट है और पीछे की ओर कैंट रोड है। राइट साइड में पीएसी चौबीस घंटे कैंप करती है। फिर भी कैदी कैसे भागे?
- दो कैदी दीवार काटते हैं और पुलिस को खबर तक नहीं होती?
- मौके पर भारी पुलिस बल और क्राइम ब्रांच की टीम थी, फिर भी कैदी भागने में सफल कैसे हुए?
- जिला पुलिस और जेल प्रशासन का दावा रहता है कि उनकी इजाजत के बिना एक पत्ता नहीं हिलता। फिर कचहरी जैसी संवेदनशील जगह पर नकब अंदर कैसे पहुंचा? किसी पुलिसकर्मी की नजर उसपर क्यों नहीं पड़ी?
लॉकअप मोहर्रिर सस्पेंड
मामले में एसएसपी लव कुमार ने देर रात लॉकअप मोहर्रिर सियाराम को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को फरार कैदियों के बारे में कोई भी सूचना हासिल नहीं हो सकी थी।
सर्विलांस से है पुलिस को आस
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ नंबर ट्रेस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि कैदी यही मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं। उनकी लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। एसएसपी ने तत्काल पांच टीमें गठित की है। मंगलवार शाम तक यह टीमें अलग-अलग एरियाज में रवाना कर दी गई। देर रात तक एसएसपी लव कुमार खुद सर्विलांस सेल की कमान संभाले रहे।
लॉकअप से कैदियों के भागने की घटना बेहद गंभीर है। आई नेक्स्ट की खबर के बाद पेशी पर आने वाले कैदियों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। इस मामले में जिस किसी ने लापरवाही बरती होगी, उसे ट्रेस कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फरार कैदियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लव कुमार, एसएसपी