- गोदाम खरीदने वालों को मिलेगी 30 प्रतिशत छूट

- एक अगस्त से जिले में लागू हुआ नया सर्किल रेट

GORAKHPUR: सिटी में अपार्टमेंट्स खरीदना महंगा पड़ेगा। नये सर्किल रेट में अपार्टमेंट के दामों में पांच से सात प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कुल पांच से 23 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी सामने आई है। सैटर्डे को जिले में नया सर्किल रेट पूरी तरह से लागू हो गया। कलेक्टर रंजन कुमार ने कहा कि नये सर्किल रेट से खरीदफरोख्त की जाएगी।

गोदाम में पूंजी निवेश पर मिलेगी छूट

नये सर्किल रेट में जगह के अनुसार इजाफा किया गया है। गोलघर में कीमत जहां 48 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर पहुंच गई। वहीं बेतियाहाता का रेट 46, असुरन से लेकर मेडिकल कॉलेज तक 38 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर तय किया गया है। दुकानों के किराये में 23 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई। अपार्टमेंट्स में पांच से सात प्रतिशत की वृद्धि हुई। सर्किल रेट बढ़ाने के दौरान गोदाम बनाने वालों को रिलीफ दी गई है। पूंजी निवेश करने के दौरान सर्किल रेट पर रजिस्ट्री कराने में तीस प्रतिशत की छूट मिलेगी। पेड़ों के रेट में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है।

नया सर्किल सैटर्डे से लागू हो गया। सर्किल रेट जानने के लिए लोगों के बीच कौतूहल रहा।

राम शंकर, एआईजी स्टैंप