-दशहरा से लेकर दीपावली के बीच होती है जबरदस्त खरीदारी
-कंपनी ने भी 10 से 35 परसेंट तक दिया डिस्काउंट
GORAKHPUR: फेस्टिव सीजन आने के साथ ही मार्केट की रौनक कई गुना बढ़ गई है। खास तौर पर जब मौका दिवाली का हो, तो मार्केट में चार चांद लग जाते हैं। दशहरा बढ़ने के साथ ही दिवाली की हलचल शुरू हो गई है। इसकी वजह से मार्केट की रौनक भी बढ़ने लगी है। इसकी एक वजह यह भी है कि इस दौरान कंपनीज अपने प्रॉडक्ट्स पर काफी डिस्काउंट भी देती हैं, जिससे लोग उनके प्रॉडक्ट्स की तरफ अट्रैक्ट हों। मार्केट का वह दौर शुरू हो चुका है और आने वाले बीस दिन मार्केट में जमकर खरीदारी होने की संभावना है।
10 से 50 परसेंट िडस्काउंट
इलेक्ट्रिक इक्टिवपमेंट्स पर यूं तो कंपनियां कभी डिस्काउंट देती हैं कभी नहीं। मगर दिवाली में डिस्काउंट न हो ऐसा काफी कम देखने को मिलता है। रूंगटा एजेंसीज के अक्षत ने बताया कि उनकी कंपनी कस्टमर्स को 10 परसेंट डिस्काउंट देती है। मगर फेस्टिव सीजन में प्रॉडक्ट्स के अकॉर्डिग डिस्काउंट की रेंज काफी बढ़ जाती है। खास तौर पर दशहरे तक यह स्कीम 50 परसेंट तक पहुंच जाती है। साथ ही इस पीरियड में सेल 40 परसेंट तक बढ़ भी जाती है।
एलईडी है छाई
मार्केट में घर को रोशन करने के लिए इस बार एलईडी बेस्ड बल्ब और ट्यूबलाइट मार्केट में धूम मचा रही हैं। लांग लाइफ और कम बिजली खपत वाले यह बल्ब लोग हाथों हाथ ले रहे हैं। इन बल्ब पर कंपनी ने 10 से 40 परसेंट तक की छूट दे रखी है। 160 रुपए एमआरपी का बल्ब 100 रुपए में मिल रहा है। घर को रोशन करने के लिए दिवाली का यह खास तोहफा लोगों को खासा पसंद अा रहा है।
40 साल पुराना है बाजार
गोरखपुर की पुरानी मार्केट्स में से एक सिनेमा रोड। इस रोड पर करीब एक दर्जन से ज्यादा इलेक्ट्रिकल इक्टिवपमेंट्स की शॉप्स मौजूद हैं। यह रोजाना करीब 15 से 20 हजार लोगों की आवाजाही होती है। 35-40 साल पहले यहां पर इलेक्ट्रिक्स की दो शॉप हुआ करती थी। मगर मार्केट में भीड़ बढ़ने और लोगों का परचेजिंग पॉवर बढ़ने से लगातार दुकानों की तादाद बढ़ती चली गई। आज यहां करीब एक दर्जन से ज्यादा दुकानें खुल चुकी हैं।
क्या है डिमांड
प्रॉडक्ट्स रेंज
मिक्सर 1999 से 4000
एलईडी बल्ब 100 से 250
एलईडी ट्यूब 490
गीजर 6500 से 10000
इंडक्शन 2200 से 4000
गैस चूल्हा 1200 से 6000
आइरन 500 से 1500
टोस्टर 1200 से 2500
कैटल 1200 से 2500
माइक्रोवेव 2500 से 12000
ओटीजी 3500 से 8000
बॉक्स - होम मेक ओवर
एंट्री करती है अट्रैक्ट
घर में सबसे पहले अगर को जगह सामने आती है, तो वह है एंट्री। घर को अट्रैक्टिव बनाने के लिए सबसे पहले इसकी एंट्री पर ही फोकस करना जरूरी है। इसके लिए एंट्री डोर पर बेहतर डोरमैट के साथ दरवाजों को अगर थोड़ा सजा दें, तो यह काफी अट्रैक्टिव भी हो जाएगा और साथ ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचेगा। इसलिए घर को सजाने से पहले एंट्री की सजावट का इंतजाम करें और इसके लिए मार्केट में मौजूद वेलकम स्टीकर्स का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
वर्जन
दिवाली में हर जगह लोगों को डिस्काउंट मिल जाएगा। मगर डिस्काउंट के नाम पर लोग कुछ भी परोस दे रहे हैं और कस्टमर्स बाद में खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इसलिए परचेजिंग करते वक्त इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि जहां से सामान लें, उसकी पक्की रसीद लें और रिनाउंड दुकान से ही सामान खरीदें। वहीं एक बार मार्केट सर्वे कर लें तो ज्यादा बेहतर होगा।
- अक्षत रूंगटा, ओनर, रूंगटा एजेंसीज