- सोमवार को प्रपोज डे के साथ चढ़ने लगी वैलेंटाइन वीक की खुमारी
GORAKHPUR: वैलेंटाइन वीक में रफ्ता-रफ्ता मोहब्बत का सफर आगे बढ़ रहा है। गुलाबों की बिखरी खुशबू और इजहारे मोहब्बत के बाद अब बारी है चॉकलेट के साथ इश्क में मिठास घोलने की। सोमवार को आशिकों ने प्रपोज डे मनाया। इस दौरान एक-दूसरे को बतौर तोहफा, बुके, फूल और दूसरी चीजें भेंट की गई।
तहे दिल से किया प्यार का इजहार
वैलेंटाइन वीक के हर एक दिन को कुछ अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया जा रहा है। बेतियाहाता की रहने वाली प्रियंका बताती हैं कि उन्होंने अपने प्रेमी को प्रपोज किया। साथ ही चॉकलेट डे सेलिब्रेट करने के लिए ढेर सारे चॉकलेट भी परचेज किए हैं। वहीं सोमवार को रेल म्यूजियम बंद होने से लव बर्ड्स काफी मायूस नजर आए। हालांकि विंध्यवासिनी पार्क, गोविंद पंत पार्क और अंबेडकर पार्क में जबरदस्त चहल-पहल नजर आई। दिव्य नगर के रहने वाले आशीष बताते हैं उनकी फ्रेंड निशा से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। दोनों प्रपोज डे का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसके लिए इन दोनों सुरक्षा के लिहाज से रेल म्यूजियम चुना था। लेकिन बंद होने से विंध्यावासिनी पार्क में एक दूसरे को प्रपोज किया।
बनाएंगे यादगार
इसी तरह नेहा और सागर ने भी अंबेडकर पार्क में एक दूसरे को प्रपोज कर प्यार की पहली सीढ़ी पर कदम रखा। नेहा और सागर बताते हैं कि 9 फरवरी को चूंकि चॉकलेट डे। इसलिए वह इस पल को यादगार बनाने के लिए कुछ खास किस्म के चॉकलेट की परचेजिंग की है।
जमकर हुई चॉकलेट की खरीदारी
मोहद्दीपुर स्थित मीरा बेकरी शॉप के शॉप कीपर मुदित बताते हैं कि चॉकलेट डे सेलिब्रेशन को लेकर उन्होंने खास तैयारियां कर रखी थीं। वे बताते हैं कि लव बर्ड्स को रिझाने के लिए डिफरेंट वैरायटी के चॉकलेट्स अलग से आकर्षक पैकिंग करा रखी है।