गोरखपुर (ब्यूरो)।घटना की सूचना पर एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी प्रधान को हिरासत में ले लिया है। उधर, डीएम कृष्णा करुणेश और एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर ने अस्पताल में बच्चों से मुलाकात कर हाल जाना।

ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सीलेटर

जानकारी के मुताबिक खोराबार इलाके के रामपुर में स्थित कंपोजिट विद्यालय में शौचालय की टंकी बन रही है। रामपुर डांढ़ी गांव प्रधान स्कूल में लालबचन निषाद खुद अपनी देखरेख टंकी का निर्माण करा रहा था। बुधवार को ग्राम प्रधान का बेटा अपनी कार से मिड डे मील का खाना लेकर स्कूल पहुंचा। उसने स्कूल परिसर में ही अपनी कार खड़ी कर दी और खाना देने अंदर चला गया। दोपहर करीब 12 बजे ग्राम प्रधान लालबचन निषाद आकर बेटे की कार में बैठ गया और उसे चलाने की कोशिश करने लगे। जबकि, ग्राम प्रधान को ड्राइविंग नहीं आती है। कार का अगला हिस्सा स्कूल गेट की तरफ था। कार के ठीक पीछे स्कूल की फिल्ड में धूप में बैठकर बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। इस बीच ग्राम प्रधान ने कार स्टार्ट कर दी। लेकिन उसने पहली गियर की जगह गलती से बैक गियर लगा दी। एक्सीलेटर छोड़ते ही कार पीछे की तरफ जाने लगी। चूंकि, ग्राम प्रधान को कार चलानी आती नहीं थी, ऐसे में उसने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे तेज रफ्तार कार बच्चां पर चढ़ गई। इसमें 8 बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद स्कूल में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है।

हादसे में यह बच्चे हुए घायल

हादसे में प्रवीण (3) पुत्र गंगा बिशुन, रामपुर डाढ़ी खोराबार, देव (3) पुत्र दिलीप, रामपुर डाढ़ी खोराबार, प्रियंका (3) पुत्री रविंद्र, रामपुर डाढ़ी खोराबार, साक्षी (4) पुत्री सत्यनारायण, रामपुर डाढ़ी खोराबार, अनुष्का (4) पुत्री अजीत नौका टोली खोराबार, रागिनी (4) पुत्री रामकेश नौका टोली खोराबार, मानसी (4) पुत्री धर्मवीर, गहीरा खोराबार, प्रीति (4) पुत्री अर्जुन, रामपुर डाढ़ी खोराबार घायल हो गयी। वहीं, प्रीति व प्रवीण की हालत गम्भीर है। प्रीति को सिर तो प्रवीन को पेट व कमर में चोट लगी है। दोनों को जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। उधर हादसे के बाद डीएम कृष्णा करुणेश व एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर अस्पताल पहुंचे तथा हालचाल लिया। जबकि एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई, एसएसपी मानुष पारिख और सीओ चौरीचौरा योगेंद्र सिंह ने स्कूल पहुंचकर जानकारी ली।

प्रधान की कार से ही घायल छात्र गए अस्पताल:

पुलिस के साथ ही विभाग के उच्चाधिकारियों को हादसे की जानकारी देने के बाद प्रधान की कार से ही घायल छात्रों को अस्पताल लाया गया।

नहीं है दीवार

कंपोजिट विद्यालय रामपुर डाड़ी में चहारदीवारी नहीं है। इससे दिन भर यहां अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। मोतीराम-अड्डा झंगहा मार्ग से सटे इस स्कूल के खेल मैदान में लोग चार पहिया वाहन चलाना सीखते हैं, जिन्हें कोई रोकता-टोकता नहीं है।

स्कूल में बच्चों पर कार चढ़ाने वाले ग्राम प्रधान लालबचन निषाद को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। घायल छात्रों की स्थिति खतरे से बाहर है।

डॉ। गौरव ग्रोवर, एसएसपी गोरखपुर

घटना बेहद गंभीर है। जानकारी मिलने पर बीईओ को मौके पर भेजा गया था। मामले की जांच कराई जा रही है। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों व उच्चाधिकारियों से संस्तुति की जाएगी।

रमेंद्र कुमार, बीएसए