गोरखपुर (अनुराग पांडेय।सीबीएसई, आईसीएससीई, यूपी बोर्ड और संस्कृत बोर्ड स्कूल अभी तक यू डायस पर बच्चों की संख्या और स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर समेत अन्य डिटेल अपलोड करते थे। पहली बार इंडिया के सभी स्कूलों से एक-एक बच्चे की प्रोफाइल यू डायस प्लस पर अपलोड कराई जा रही है।
तीस प्वाइंट पर भरी जा रही डिटेल
सभी बोर्ड के स्कूलों को बच्चों की प्रोफाइल भरने का प्रोफॉर्मा भेजा गया है। जिसमें 30-35 प्वाइंट पर बच्चों के बारे में पूछा गया है। इसमें बच्चे का नाम, पता, पिता का नाम, माता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, आधार कार्ड नंबर, स्टूडेंट कोड, पिन कोड, मोबाइल नंबर, गार्जियन का ईमेल आईडी, भाषा, कास्ट, ईडब्ल्यूएस, राष्ट्रीयता, क्लास में पिछले साल का अटेंडेंस समेत अन्य जानकारियां बच्चे के बारे में यू डायस प्लस पर अपलोड करनी है।
साल 2021-22 की मांगी डिटेल
स्कूलों से यू डायस प्लस पर साल 2021-22 की डिटेल मांगी गई है। यानी पिछले साल बच्चा किस क्लास में था, कितने नंबर थे, स्कूल समेत सभी जानकारी स्कूल एकत्रित कर अपलोड कर रहे हैं।
पकड़े जा रहे दो जगह रजिस्ट्रेशन
फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ये पहल की गई है। हर बच्चे का यूनिक आईडी पासवर्ड जेनरेट होगी। दूसरे स्कूल में एडमिशन कराने के लिए बच्चे का यूनिक आईडी कोड, यू डायस कोड टीसी के साथ लिया जाएगा। स्कूल की ओर से एक-एक बच्चे को इनरोल किया जा रहा है। ऐसे में कई फर्जीवाड़ा भी पकड़ में आ रहा है। कई बच्चे सीबीएसई और यूपी बोर्ड दोनों जगहों पर रजिस्टर्ड थे, इस प्रॉसेस में उनकी करतूत भी पकड़ में आ रही है। जिन्हें स्कूल द्वारा वार्निंग देकर एक जगह से नाम कटाने के लिए कहा जा रहा है।
हर साल अपडेट होगी प्रोफाइल
साल 2021-22 की डिटेल भरने के साथ ही अब हर साल नर्सरी से 12वीं तक के बच्चों की सारी डिटेल यू डायस प्लस पर अपलोड होती रहेगी। इससे बच्चा किसी भी शहर में जाएगा वहां उसकी परफॉर्मेंस रिपोर्ट स्कूल को आसानी से मिल जाएगी।
स्टैटिस्टिक -
सीबीएसई स्कूल- 125
आईसीएससीई स्कूल- 25
वित्तविहीन स्कूल- 352
एडेड स्कूल- 117
राजकीय स्कूल- 23
दिव्यांग विभाग के स्कूल- 2
रेलवे स्कूल - 1
स्पोट्र्स कॉलेज- 1
टोटल यूपी बोर्ड स्कूल- 499
स्कूल हर साल यू डायस प्लस पर विद्यालय समेत बच्चों की डिटेल भरी जाती है। पहली बार बच्चों की प्रोफाइल भी भरी जा रही है। हर बच्चे का यूनिक आईडी पासवर्ड जेनरेट होगा। अब एक एक क्लिक पर नर्सरी से लगाए 12वीं तक के स्टूडेंट की हर डिटेल अवेलबल हो जाएगी।
डॉ। अमरकांत सिंह, डीआईओएस
पहले केवल हर क्लास में स्टूडेंट की संख्या अपलोड की जाती थी। इस बार यू डायस प्लस पर हर बच्चे की प्रोफाइल जिसमें सारी जानकारियां मांगी गई हैं। अब एक बच्चा दो जगह से रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाएगा। स्कूलों को भी बच्चे की डिटेल आसानी मिल जाएगी।
- अजय शाही, अध्यक्ष, स्कूल एसोसिएशन गोरखपुर