गोरखपुर (ब्यूरो)। फिलहाल यह रूम किसे अलॉट था, उसकी जांच कर जिम्मेदार इसको सील करने की तैयारी में लग गए हैं। बता दें कि शुक्रवार की रात हॉस्टल के दो गुटों में मारपीट हो गई थी, जिसके बाद इसकी शिकायत प्रॉक्टोरियल बोर्ड से की गई थी।

चेकिंग लगातार जारी

शुक्रवार की रात हुई मारपीट के बाद प्रॉक्टोरियल टीम लगातार हॉस्टल में चेकिंग की जा रही है। मंगलवार की देर शाम चीफ प्रॉक्टर के नेतृत्व में प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने संत कबीर और गौतम बुद्ध हॉस्टल का इंस्पेक्शन किया। इसमें संदिग्ध पाए जाने पर प्रॉक्टर ने संत कबीर हॉस्टल कमरा नंबर 77 को सील करने का निर्देश दिया। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के मेंबर्स ने ब्वॉयज हॉस्टल में स्टूडेंट्स की जांच करने के साथ ही सभी कमरों में जाकर तलाशी और अलॉटमेंट चेक किया गया। चूंकि मारपीट की घटना में ज्यादातर लोग बाहरी थे। संदिग्ध दिखने वाले स्टूडेंट्स का आईडी कार्ड भी चेक किया गया।

बाहरी पर होगी कार्रवाई

चीफ प्रॉक्टर प्रो। सतीश चंद्र पांडेय ने बताया कि कमरा नंबर 77 का ताला खुला हुआ था और इसमें कोई स्टूडेंट मौजूद नहीं था। संदिग्ध पाए जाने पर इसे सील करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, जिन कमरों में ताला बंद था, उनको नोट किया गया है। इनकी दोबारा चेकिंग की जाएगी। अगर कोई भी बाहरी व्यक्ति हॉस्टल में रहता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्शन के दौरान डॉ। टीएन मिश्रा, डॉ। मनीष पांडेय, डॉ। आशीष शुक्ल, डॉ। आलोक कुमार आदि मौजूद रहे।