गोरखपुर (ब्यूरो).महेवा फलमंडी में खरीदारी को लेकर बाहर के व्यापारियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। नारियल कारोबारी अविनाश गुप्ता ने बताया, छठ पर्व पर बिक्री के लिए आंध्रप्रदेश व तमिनलाडू से नारियल की आवक हो रही है। इन दिनों प्रतिदिन 25 ट्रक की आवक है। जो थोक में 1800 रुपए सैकड़ा के भाव से बिक रहा है। छठ में फलों की कमी न हो। इसके मद्देनजर इसी समय से हमने फल स्टोर करना शुरू कर दिए हैं। सेब के थोक कारोबारी सुरेंद्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि अधिकतर सेब की आवक कश्मीर से हो रही है। इन दिनों मंडी में प्रतिदिन 20 से 25 गाडिय़ां आ रही हैं। भाव पर नजर डाले तो थोक में 25 से 40 रुपए प्रति किलो सेब बिक रहा है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अनार की आवक पुणे और गुजरात से हो रही है, जिसकी बिक्री 50 से 90 रुपए प्रति किलो की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन दिनों प्रतिदिन चार से पांच गाड़ी की आवक मंडी में हैं। संतरा कारोबारी जगदीश कुमार सोनकर के अनुसार छठ पर्व में अन्य फलों की तरह संतरे की भी अच्छी बिक्री होती है। इसको देखते हुए हम संतरा नागपुर से मंगा रहे हैं। प्रतिदिन दो सौ टन की आवक है और थोक में इसकी बिक्री 40 से 50 रुपए प्रति किलो है।

नासिक व बेंगलुरू से अंगूर, पुणे से आ रहा अमरूद

अंगूर जहां नासिक व बेंगलुरू से आ रहा है। वहीं अमरूद की आवक पुणे से हो रही है। बुधवार को मंडी में अंगूर 120 से 140 रुपए प्रति किलो है तो वहीं अमरूद 80 से 100 रुपए प्रति किलो के भाव बिका। जबकि शरीफा 600 रुपए सैकड़ा बिक रहा है।

थोक मंडी में फलों की बहार

नारियल

-आंध्रप्रदेश व तमिलनाडु से नारियल की आवक

-प्रतिदिन 25 ट्रक की आवक

-बिक रहा नारियल 1800 रुपए सैकड़ा

सेब

-कश्मीर से सेब की आवक

-प्रतिदिन 26 गाडिय़ां थोक मंडी में आ रही हैं

-25 से 40 रुपए प्रति किलो थोक में

अनार

- पुणे और गुजरात से अनार की आवक

-प्रतिदिन चार से पांच गाड़ी की आवक

-50 से 90 रुपए प्रति किलो

अमरूद

-पुणे से अमरूद की आवक

-प्रतिदिन 100 नग आवक

-80 से 100 रुपए प्रति किलो

अंगूर

-नासिक और बंगलूरू से अंगूर की आवक

-प्रतिदिन दो ट्रक की आवक

-120 से 140 रुपए प्रति किलो

संतरा

-नागपुर का संतरा

-आवक 200 टन

-40 से 50 रुपए प्रति किलो

शरीफा

-शरीफा 600 रुपए सैकड़ा बिक रहा है।