- छठ पूजा के बाद वापस जाने के लिए ट्रेनों-बसों में रही जबरदस्त भीड़
- जनरल और स्लीपर कोच का रहा बुरा हाल,एसी में भी पैर रखने की जगह नहीं
- दिल्ली और मुबंई की ट्रेनों में रही पैसेंजर्स की सर्वाधिक भीड़
GORAKHPUR: दीपावली व छठ पूजा बीतने के बाद अब ट्रेनों और रोडवेज की बसों में पैसेंजर्स की जबरदस्त भीड़ उमड़ने लगी है। बुधवार दोपहर बाद पैसेंजर्स को ट्रेन तो ट्रेन, बस में भी पैर रखने की जगह नहीं मिल पाई। रोडवेज बसों में लखनऊ और दिल्ली जाने वालों की, तो ट्रेनों में मुंबई और दिल्ली जाने वाले पैसेंजर्स की भीड़ रही। गोरखपुर से हिसार जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफार्म नंबर दो पर लगी उसकेजनरल कोच में बैठने के लिए पैसेंजर्स में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। भीड़ का अंदाजा सिर्फ इसी बात से लगाया जा सकता है कि जनरल कोच में पैसेंजर्स शौचालयों में भी बैठे नजर आए। आनंद विहार जाने वाली एसी बस के साथ गोरखपुर से गुजरने वाली सभी लग्जरी बसें भी पैक रहीं। पहले रिजर्वेशन हो जाने की सुविधा हो जाने से रोडवेज जाकर टिकट लेने वाले पैसेंजर्स के हाथ निराशा लग रही है।
यह है ट्रेनों का हाल
गोरखपुर से दिल्ली
ट्रेन का नाम कब तक बर्थ उपलब्ध नहीं क्लास
गोरखधाम एक्सप्रेस 20 दिसम्बर सभी क्लास
वैशाली एक्सप्रेस 22 दिसम्बर सभी क्लास
सप्तक्रांति एक्सप्रेस 23 दिसम्बर सभी क्लास
संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 21 दिसम्बर सभी क्लास
गोरखपुर से मुम्बई
ट्रेन का नाम कब तक बर्थ उपलब्ध नहीं क्लास
कुशीनगर एक्सप्रेस 31 दिसम्बर तक सभी क्लास
एलटीटी एक्सप्रेस 31 दिसम्बर तक सभी क्लास
गोरखपुर से बैंगलूरू 20 दिसम्बर तक सभी क्लास