- चार दिन तक चलेगा सूर्योपासना का पर्व
GORAKHPUR : महानगर में छठ पूजा को लेकर घरों से लेकर घाटों तक तैयारियां शुरू हो गई है। पंडित शरद चंद मिश्र ने बताया कि 17 नवंबर को महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखेंगी और शाम को सूप, दउरा और फल आदि लेकर घाटों पर जाएंगी। वहां छठ मैया की पूजा करने के बाद पानी में खड़ी होकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। 18 नवंबर को सुबह-सुबह घाटों पर फिर सूर्य को अर्घ्य देंगे।
लिया घाटों का जायजा
मेयर डॉ। सत्या पांडेय ने रविवार को शहर के प्रमुख छठ घाटों राजघाट, तकिया घाट, हनुमान गढी व डोमिनगढ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ने नगर निगम के अधिकारियों को व्यवस्था हेतु निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर निगम के अधिकारियों को सफाई, पथ प्रकाश, घाटों पर बल्ली, बैरीकेडिंग, नदी पर जाने के मार्ग को दुरूस्त कराना, नदी घाटों पर पथ प्रकाश की व्यवस्था, नदी किनारे पर दलदल पर संकेतक के रूप में लालझंड़ी या बैनर लगाया जाए। जिला प्रशासन को पत्र लिखकर नदी और पोखरों में नाविकों और गोताखोरों को तैनात करने के लिए कहा। हनुमान गढी घाट पर नगर आयुक्त ने अस्थाई रास्ता बनाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान बिजेन्द्र अग्रहरी, नगर आयुक्त राजेश कुमार त्यागी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रविश चन्द्र, अवर अभियन्ता काली प्रसाद गुप्ता, आरके मिश्रा, पीएन गुप्ता मौजूद रहे।
बाजारों में उमड़ी भीड़
GOLA BAZAR: सूर्य आराधना के महापर्व छठ को लेकर रविवार को क्षेत्र के हाट-बाजार में देर रात तक रौनक बनी रही। इसमें प्राय: सभी नए फलों को प्रसाद के रुप में शामिल किया जाता है। फलों की खरीदारी के लिए बाजारों में जहां दुकानें सज गई हैं वहीं लोगों की भी खरीदारी के लिए भीड़ लगी हुई है। रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद बाजार में रौनक रही। सोमवार को बाजारों में भीड़ और बढ़ेगी। गोला क्षेत्र के पश्चिमी चौराहे, बेवरी चौराहा, गोपालपुर, भर्रोहपुर, डेईडीहा, जानीपुर आदि जगहों पर फलों की दुकानें सज गई हैं। साथ ही पोखरों और सरयू नदी के घाटों पर साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया गया है।