- जीएम के निर्देश पर रेलवे स्टेशन पर चला सघन चेकिंग अभियान
- 110 बगैर टिकट धराए, वहीं अवैध तरीके से सफर कर रहे 255 पैसेंजर्स का हुआ चालान
GORAKHPUR :
एनई रेलवे के जीएम राजीव मिश्र के निर्देश पर वेंस्डे से सघन चेकिंग अभियान की शुरुआत हुई। इस दौरान गोरखपुर जंक्शन पर एसजीए जीएन सिंह, एसीएम लखनऊ एके श्रीवास्तव, सीटीटीआई मुकुल शाह के निर्देशन में ब्ब् टीटीई की टीम ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की। इस दौरान क्क्0 बगैर टिकट, ख्भ्भ् अनाधिकृत, क्फ् बगैर बुक लगेज के साथ क्क् गंदगी फैलाने वाले पैसेंजर्स का चालान किया गया। इनसे क् लाख म्9 हजार फ्ख्0 रुपए वसूल किए गए। इस दौरान प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ही विजिटर्स को स्टेशन में एंट्री दी गई।
चप्पे-चप्पे की हुई चेकिंग
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह से रात तक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें डिफरेंट ट्रेंस में बगैर टिकट सफर कर रहे क्क्0 पैसेंजर्स को टीम ने धर दबोचा। इनसे भ्भ् हजार रुपए की वसूली की गई। इसके साथ ही जनरल टिकट लेकर स्लीपर और एसी में सफर कर रहे ख्भ्भ् पैसेंजर्स को भी पकड़ा गया। इनसे क् लाख क्ख् हजार ब्म्भ् रुपए की वसूली की गई। बगैर बुक कराए सामान ले जा रहे क्फ् पैसेंजर्स से म्भ्भ् रुपए और स्टेशन कैंपस में गंदगी फैला रहे क्क् पैसेंजर्स से क्ख्00 रुपए वसूले गए। इस दौरान एके सिंह, एसके तिवारी, शिवराज सिंह, रोहित सचदेवा के साथ टीटीई की टीम मौजूद रही। इसमें आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने भी सहयोग किया।