- डीडीयूजीयू से संबद्ध 38 कॉलेजों पर होगी फ्लाइंग स्क्वॉयड की विशेष नजर

- परीक्षा नियंत्रक ने फ्लाइंग स्क्वॉयड को दिए निर्देश, रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू की वार्षिक परीक्षा शुरू हो चुकी है। सिटी के सेंटर्स को छोड़ दें तो ग्रामीण एरिया के सेंटर्स पर नकल की सूचना लगातार यूनिवर्सिटी प्रशासन को मिल रही है। इसके लिए ऐसे सेंटर्स को प्वाइंट आउट किया गया है, जो पिछली बार सामूहिक नकल कराने के मामले में नामजद हैं। इन सेंटर्स पर विशेष नजर रखने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉयड को निर्देशित किया गया है। नकल की सूचना मिलते ही फ्लाइंग स्क्वॉयड मौके पर पहुंच तत्काल परीक्षा नियंत्रक को रिपोर्ट करेगा।

38 सेंटर्स हुए हैं प्वॉइंट आउट

डीडीयूजीयू समेत 405 एग्जामिनेशन सेंटर्स पर यूजी के दो पेपर्स समाप्त हो चुके हैं। इनमें से 38 ऐसे एग्जामिनेशन सेंटर्स हैं जो सामूहिक नकल कराते हुए लास्ट इयर पकड़े गए थे। इनके खिलाफ यूनिवर्सिटी परीक्षा नियंत्रक के पास शिकायत भी है। उन्होंने इन सेंटर्स पर विशेष नजर रखने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम को निर्देशित किया है। परीक्षा समाप्त होने के बाद इन 38 सेंटर्स के केंद्राध्यक्षों पर कार्रवाई की जाएगी।

दोबारा नकल हुई तो सख्त कार्रवाई

यूनिवर्सिटी से जुड़े लोगों का मानना है कि लास्ट इयर जो एग्जामिनेशन सेंटर सामूहिक नकल के मामले में पकड़े गए थे उनके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए थी। इस बार वहां एग्जामिनेशन सेंटर ही नहीं बनाया जाना चाहिए था। बावजूद इसके इन दागी सेंटर्स को एग्जामिनेशन सेंटर बना दिया गया है। उधर परीक्षा नियंत्रक विभाग का कहना है कि फ्लाइंग स्क्वॉयड की शिकायत पर इन सेंटर्स को चेतावनी दी जा चुकी है। अगर वे इस बार सामूहिक नकल कराते पकड़े जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनके कॉलेज को भविष्य में सेंटर नहीं बनाया जाएगा।

वर्जन

वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। पिछली बार सामूहिक नकल में जिन कॉलेजों की रिपोर्ट हुई थी, उन्हें चेतावनी दी गई है। अगर वे नकल कराते पकड़े जाते हैं तो अगली बार वहां सेंटर्स नहीं बनाए जाएंगे।

डॉ.अमरेंद्र कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक, डीडीयूजीयू