- टीपीनगर एसबीआई एटीएम की घटना
- खोराबार पुलिस कर रही जांच पड़ताल
GORAKHPUR: एटीएम कार्ड बदलकर जालसाज ने साढ़े सात लाख का चूना लगा दिया। घटना टीपी नगर स्थित प्रशांत टॉवर के एटीएम में हुई। अकाउंट से रुपए निकलने की जानकारी होने पर पीडि़त ने खोराबार पुलिस को सूचना दी। क्राइम ब्रांच के साइबर सेल की मदद से खोराबार पुलिस जालसाज की तलाश में जुटी है।
जालसाज ने बदला एटीएम कार्ड
खजनी एरिया के भेउरी निवासी पिंटू गुप्ता कुवैत में रहकर कमाते है। टेकवार स्थित एसबीआई की ब्रांच में उनकी पत्नी संगीता के नाम से बैंक अकाउंट है। 23 फरवरी को वह पत्नी का एटीएम कार्ड लेकर गोरखपुर आए। जरूरत पड़ने पर टीपी नगर गए। वहां प्रशांत टॉवर स्थित एटीएम से 15 सौ रुपए निकाले। पैसे निकालकर दोबार बैलेंस चेक करने लगे। तभी पीछे खड़े एक युवक ने उल्टा कार्ड लगने की बात कही। इसी बहाने संदिग्ध युवक ने एटीएम कार्ड बदल दिया। कार्ड चेक बिना पिंटू घर चले गए।
पैसे न निकलने पर हुई जानकारी
एक हफ्ते बाद पिंटू को रुपए की जरूरत पड़ी। 28 फरवरी को वह दोबारा एटीएम कार्ड से रुपए निकालने गए। लेकिन तीन-चार बार प्रयास किया तो पासवर्ड गलत बताने लगा। उन्होंने कार्ड देखा तो माजरा समझ में आ गया। 23 तारीख को जालसाज युवक ने कार्ड बदलकर दूसरा थमा दिया था। उनके हाथ में पत्नी के बजाय किसी उमेश नाम के व्यक्ति का एटीएम कार्ड था। वह पत्नी के साथ बैंक की ब्रांच पर पहुंचे। पासबुक अपडेट कराने पर निकासी की डिटेल सामने आ गई। जालसाज ने उनके एकाउंट से 768722 हजार रुपए की हेराफेरी की थी। एक दिन में अधिकतम ट्रांसजेक्शन करने के साथ उसने आन लाइन ट्रांसफर भी किए थे। पिंटू ने खजनी पुलिस को सूचना दी। खोराबार थाना क्षेत्र का मामला बताकर पुलिस ने वहां जाने को कहा। पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस जालसाज की तलाश में जुटी है।