- पिपरौली ब्लॉक के लोहिया गांव कुरमौल में लगी चौपाल

- वर्ष 2013-14 में चयनित लोहिया गांव में प्रॉब्लम ही प्रॉब्लम

GORAKHPUR :

शासन के निर्देश पर तहसीलदार अनिल कुमार रस्तोगी की गुरुवार की शाम पिपरौली ब्लॉक के लोहिया गांव कुरमौल में गुजरी। इस गांव का चयन 2013-14 में ही हुआ है। ग्रामीणों संग तहसीलदार की चौपाल में शिकायतों की ढ़ेर लग गई। साहब, पीने का शुद्ध पानी नहीं, तीन माह से ट्रांसफॉर्मर जला पड़ा है, पेंशन नहीं मिल रही जैसी सैकड़ों शिकायतें सुनकर कड़ाके की ठंड में भी तहसीलदार के पसीने छूट गए। कुछ ही देर में अंदाजा लग गया कि गांव में कितना काम हुआ है। हालांकि गांव में बने 24 लोहिया आवास कंप्लीट मिले।

चौपाल भी बन गया तहसील दिवस

गांव में तहसीलदार के आने की सूचना ग्रामीणों को पहले ही मिल चुकी थी। तय समय के पहले ही गांव वाले कुरमौल स्थित विद्यालय में जमा हो गए। तहसीलदार पहुंचे तो नमस्कार करने के बाद ग्रामीणों ने शिकायतों का पिटारा खोल दिया। कुछ ही देर में तहसीलदार को समझ में आ गया कि गांव में क्या काम हुआ है। गांव की चौपाल तहसील दिवस से कुछ भी कम नहीं लगा। सबसे अधिक शिकायतें वृद्धा, विधवा पेंशन, गंदगी से संबंधित रही।

नहीं है नाली, रोड पर बह रहा पानी

तीजा देवी ने कंप्लेन की कि 2 साल से पेंशन नहीं मिल रही है। विकास ने बताया कि हरिजन बस्ती में नाली नहीं बनी है। इससे लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी रोड पर बहता है। गांव के किसानों ने सहकारी समिति से खाद बीज नहीं मिलने की बात कही। गांव के पशुपालकों ने कहा कि पशुओं का समय से टीकाकरण नहीं होने से तरह-तरह के रोग से ग्रसित हो जाते हैं। वरासत संबंधी कंप्लेन भी सुनने को मिले। लोगों ने बताया कि गांव में लगा ट्रांसफॉर्मर 2 माह से जला पड़ा है। कई बार की शिकायत के बाद भी बदला नहीं गया।

निपटाने का वही अंदाज

अधिकारियों की रात गांवों में गुजारने के निर्देश के पीछे शासन की मंशा है कि अधिकारी और नजदीक से जनता की समस्याओं को समझेंगे और उन्हें समय से निपटा सकेंगे लेकिन गांव की चौपाल तहसील दिवस से कुछ भी अलग नहीं दिखी। जनता ने उसी तरह फरियाद की तो साहब ने भी उसी अंदाज में उन्हें निपटाया। चौपाल खत्म होने के बाद भी प्रॉब्लम जहां की तहां मौजूद हैं। तहसीलदार ने लोगों को बताया कि वरासत संबंधी मामले लेखपाल से मिलकर हल करा लें। पेंशन नहीं मिलने की बात पर बताया कि इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा जा रहा है। सहज जनसेवा केंद्र के माध्यम से उसे भर दीजिए। सरकार ने आम आदमी बीमा योजना चला रखी है, जो पात्र हैं उसके लिए आवेदन कर दें। उनके 2 बच्चों को पूरी पढ़ाई तक वजीफा भी मिलेगा। ट्रांसफॉर्मर जलने की शिकायत पर तहसीलदार ने कहा कि उसे जल्द ही बदलवा दिया जाएगा। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी पिपरौली बीके राय, ग्राम विकास अधिकारी राजीव दुबे, ग्राम प्रधान पूनम सिंह, गुंजेश्वर सिंह समेत सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।