- आरपीएफ ने दी तहरीर, शाहपुर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

- ट्रेन से कटे रंगरूट की वाइफ को नौकरी देने की डिमांड कर रहा था कर्मचारी नेता

GORAKHPUR : गोरखपुर आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर के रंगरूट की हुई मौत के मामले में मंडे को एक नया मोड़ आ गया। ट्रेनिंग सेंटर से मीणा का शव लेने पहुंचे उनके गार्जियंस के जाने के बाद कर्मचारी नेता सुभाष दुबे भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए और उसकी पत्‍‌नी को नौकरी देने की डिमांड करने लगे। इस पर वहां उनकी आरपीएफ के कुछ अधिकारियों से तीखी नोक-झोंक होने लगी। धीरे-धीरे मामला काफी बढ़ गया और हाथापाई की नौबत आ गई। मामले से नाराज आरपीएफ अधिकारियों ने शाहपुर थाने में कर्मचारी नेता के खिलाफ दु‌र्व्यवहार का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद शाहपुर पुलिस ने कर्मचारी नेता को उनके सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

परिजन लेने पहुंचे थे शव

बीते संडे को आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग हासिल कर रहा जयपुर का मीणा ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन से कटने पर उसकी मौत हो गई थी। इसकी सूचना आरपीएफ ने मीणा के घर वालों को दे दी थी, जिसके बाद मंडे को उसके परिजन गोरखपुर पहुंचे और शव लेकर जयपुर रवाना हो गए।

प्रिंसिपल से हुई तीखी नोक-झोंक

इसकी जानकारी जब रेल कर्मचारी नेता सुभाष दुबे को हुई तो वह अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उनके साथ भारी तादाद में रेल कर्मियों के आने की सूचना मिलने पर आरपीएफ आईजी आरके शर्मा, कैंट पुलिस, जीआरपी और भारी संख्या में आरपीएफ जवान मौके पर पहुंच गए। कर्मचारी नेता रंगरूट रामराज की पत्‍‌नी को नौकरी देने पर अड़ गए। बातचीत के दौरान ही ट्रेनिंग सेंटर के प्रिंसिपल और सुभाष दुबे में नोक-झोंक हो गई और मामला काफी बिगड़ गया। सोर्सेज की मानें तो कर्मचारी नेता और उनके साथियों पर लाठीचार्ज भी करनी पड़ी।

शाहपुर में दर्ज हुआ मुकदमा

रेल कर्मचारी नेता सुभाष दुबे पर इससे पहले कई गंभीर मामलों में मुकदमा दर्ज है। मामले को नियंत्रण में रखने के लिए आरपीएफ की तरफ से प्रिंसिपल ने शाहपुर थाने में तहरीर दे दी, जिसके बाद शाहपुर थाने में सुभाष दुबे और भ् नामजद समेत ख्0 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर शाहपुर कककेकंककं ने बताया कि उनके खिलाफ फ्फ्ख्, ब्ख्7, फ्भ्फ्, क्ब्7 और 7 सीएलए में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर के प्रिंसिपल की तहरीर पर सुभाष दुबे और ब् नामजद समेत ख्0 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

- राय, इंस्पेक्टर, शाहपुर