- मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद और एसआरटी मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी नांदेड़ को मिला वॉक ओवर

GORAKHPUR : डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी की ओर से ऑर्गनाइज 13वीं ऑल इंडिया वीसी टी-20 क्रिकेट कॉम्प्टीशन में कड़े मुकाबले का दौर जारी है। रविवार को खेले गए मैच में पुणे यूनिवर्सिटी ने पंजाब यूनिवर्सिटी की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। वहीं दूसरे मैच में एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर व शिवाजी यूनिवर्सिटी कोल्हापुर के बीच खेले गए मैच में कोल्हापुर विवि ने 9 विकेट से जीत हासिल की। वहीं मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद और एसआरटी मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी नांदेड़ की टीम को वॉक ओवर मिल गया।

2 विकेट खोकर हासिल की जीत

यूनिवर्सिटी की ओर से चल रहे मुकाबले में टीम्स अपना दम-खम पेश कर रही हैं। एनई रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर ग्रुप सी के तहत सुबह 9 बजे पुणे यूनिवर्सिटी और पंजाब यूनिवर्सिटी के बीच मैच खेला गया। पुणे ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 70 रन बनाएं। टीम की ओर से दीपक ने 21 और शांतनु ने 14 रनों की पारी खेली। चंडीगढ़ की ओर से नवीन पाठक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 6 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। राजेश, सूर्यकान्त और विजय डोगरा को दो-दो विकेट मिले। जवाब में चंडीगढ़ के खिलाडि़यों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 9.4 ओवर में ही 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम की ओर सुरेन्द्र सिंह ने महज 27 गेंदों में 35 रन ठोंक डाले। राजेश कुमार 20 रन बनाकर नॉट आउट रहे। ंडीगढ़ के दोनों विकेट जुंजुर भामरे ने हासिल किए। शानदार परफॉर्मेस के लिए चंडीगढ़ के नवीन पाठक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सागर पवार की विस्फोटक बल्लेबाजी

दोपहर एक बजे से गु्रप डी में एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर और शिवाजी यूनिवर्सिटी कोल्हापुर के बीच खेला गया। अजमेर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अजमेर की टीम 16.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 84 रन बनाए। टीम की ओर से नीरज पवार ने 29, मुकेश मीणा ने 31 रनों की पारी खेली। कोल्हापुर की तरफ से विश्वनाथ और सागर पवार ने चार-चार विकेट झटके, योगेश को एक विकेट मिला। जवाब में कोल्हापुर की टीम ने सागर पवार की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत 12.1 ओवर में ही 9 विकेट से मैच जीत लिया। सागर पवार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 बाल में 63 रन बनाएं। ऑल राउंड परफॉर्मेस के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं सुबह 9 बजे यूनिवर्सिटी स्पो‌र्ट्स काउंसिल ग्राउंड पर गु्रप ए के तहत शेरे कश्मीर कृषि, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कश्मीर के न आने से मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय, हैदराबाद की टीम को वॉक ओवर मिला। इस मैदान पर ग्रुप बी में लखनऊ विश्वविद्यालय टीम के न आने से एसआरटी मराठवाड़ा, विवि, नांदेड़ की टीम को वॉक ओवर दिया गया।