- सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से रंगदारी मांगने के बाद फायरिंग का मामला
GORAKHPUR: सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता भानू प्रताप सिंह से चंदन गिरोह के बदमाशों ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। इंकार करने के बाद बदमाशों ने 15 अगस्त को दिनदहाड़े आवास पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की और धमकी भरा पत्र फेंक कर फरार हो गए। बुधवार को पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
,
मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपी
पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी प्रदीप कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि रंगदारी की मांग को लेकर बदमाशों ने फायरिंग की थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में कैंट सीओ, शाहपुर एसओ और क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों की तलाश कर रही थी। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर चारफाटक के पास चेकिंग शुरू की गई। इस दौरान दो बाइक पर चार बदमाश बैठक कर आ रहे थे। उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने तीन बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा। पकड़े गए बदमाशों की पहचान चिलुआताल के मैनाभागर निवासी उत्तम सिंह, डोहरिया निवासी अखिलेश सिंह और कुशहरा निवासी राजू सिंह उर्फ डॉक्टर के रूप में हुई। जबकि सहजनवां के गाहासाड़ निवासी पप्पू सिंह उर्फ चंद्र प्रताप सिंह फरार चल रहा है।
तंमचा किया बरामद
पुलिस ने पकड़े गए चंदन गिरोह के बदमाशों के पास से तीन अदद तमंचा, छह अद्द जिंदा कारतूस, एक पल्सर मोटर साइकिल और एक सफेद कलर की अपाची बरामद की गई है।
पुलिस टीम को मिला इनाम
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शाहपुर एसओ राकेश सिंह, उप निरीक्षण राजीव कुमार यादव, कांस्टेबल राजीव शुक्ला, संतोष कुमार और नवीन कुमार उपाध्याय शामिल है। एसएसपी ने टीम को पांच हजार रुपये से पुरस्कृत किया है।