- गुलरिहा पुलिस ने किया अरेस्ट, माल बरामद
- राकेश पर घोषित था पांच हजार का इनाम
GORAKHPUR: गुलरिहा एरिया के भहटह कसबे में ज्चेलर को लूटने वाले बदमाश चंदन सिंह के सहयोगी निकले। शुक्रवार को गुलरिहा पुलिस ने दो बदमाशों को अरेस्ट करके यह खुलासा किया। एसएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि बदमाशों के पास लूट की बाइक, मतदाता कार्ड, चाबी का गुच्छा और तमंचे बरामद हुए। इनमें एक अभियुक्त पर पांच हजार का इनाम था। गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर दोनों बदमाशों ने गोरखपुर और बस्ती मंडल में एक दर्जन वारदातें की है।
स्पेशल टीम ने किया अरेस्ट
जिले में लूट की वारदातों पर शामिल बदमाशों की तलाश के लिए आईजी अमिताभ यश ने स्पेशल टीम बनाई है। शुक्रवार की सुबह दो बदमाशों की लोकेशन गुलरिहा एरिया में मिली। गुलरिहा पुलिस को साथ लेकर आईजी की स्पेशल टीम बदमाशों की तलाश में जुट गई। दोपहर सवा तीन बजे महुआ तिराहा के पास पुलिस ने एक बाइक सवार दो लोगों को रोका। उनके पास बाइक का पेपर नहीं था। तलाशी के दौरान अवैध असलहे भी बरामद हुए। पूछताछ में दोनों की पहचान चिलुआताल एरिया के सिहोंरवा निवासी पिंटू मद्धेशिया, महराजगंज जिले के पनियरा एरिया स्थित महुआ शुक्ल निवासी राकेश सिंह के रूप में हुई।
पांच हजार का इनामी था राकेश
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि राकेश एक शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ पांच हजार का इनाम घोषित है। पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि अन्य साथियों संदीप और करुणेश के साथ मिलकर दोनों ने बखिरा नेशनल हाइवे पर एक साल पहले बाइक लूटी। लूट की उस बाइक से कई वारदातें की। भटहट बाजार कसबे में ज्वेलर को लूटने का प्लान बनाया। अपने तीसरे साथी करुणेश को भी साथ ले गए। ज्वेलर को लूटने के चक्कर में पब्लिक ने घेरा तो टिकरियां जंगल तरफ भाग निकले। पैदल भागने के लिए करुणेश ने जंगल में अपनी बाइक छोड़ दी जिसे बाद में पुलिस ने बरामद किया।
इन वारदातों में भी रहे शामिल
पकड़े गए बदमाशों ने गोरखपुर के साथ- साथ महराजगंज, संतकबीर नगर और कुशीनगर जिले में कई वारदातें की है। पुलिस ने दावा किया इनके अन्य साथियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। राकेश और पिंटू के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, लूट के माल के साथ पकड़े जाने सहित दर्जनभर मामले दर्ज हैं।
- पनियरा एरिया के लक्ष्मीपुर देउरवा बाजार में बाइक की डिक्की से लूट
- शाहपुर एरिया के असुरन स्थित समाधान क्लीनिक पर फायरिंग
- खोराबार एरिया के तारामंडल में ताड़क जायसवाल की गलतफहमी में टेंपो चालक सहित दो का मर्डर
- उरुवा कसबे में दुकान से रंगदारी मांगने की वारदात
चंदन सिंह के सहयोगी दो बदमाशों को अरेस्ट किया। राकेश सिंह की कई मामलों में तलाश चल रही थी। पुलिस की कामयाबी पर पांच हजार का इनाम दिया गया है।
प्रदीप कुमार, एसएसपी