GORAKHPUR : डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के एनएसएस ने लास्ट दो सालों से काफी शानदार काम किए हैं। जिसका इनाम पिछले दो सालों से इंदिरागांधी नेशनल अवार्ड के तौर पर उन्हें मिल रहा है। इस बार भी यह क्रम जारी रहे और डीडीयू नेशनल अवार्ड की हैट्रिक बनाए, इस इरादे के साथ इस बार यूनिवर्सिटी का एनएसएसए डिपार्टमेंट आगे बढ़ेगा। गोरखपुर यूनिवर्सिटी के एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ। अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि नए सेशन में हम कुछ खास गतिविधियों पर फोकस रखेंगे। इसका एक्शन प्लान तैयार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस बार ब्लड डोनेशन, प्लांटेशन के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन, इंसेफेलाइटिस, सॉफ्ट स्किल प्रोग्राम्स, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्लास्टिक पर बे्रक लगाने के इरादे से एनएसएस वर्क करेगी। इन सभी के लिए सभी एफिलिएटेड कॉलेजेज के प्रोग्राम ऑफिसर्स और जिम्मेदारों को सूचना दी जा चुकी है और आगे की तैयारी करने के भी निर्देश दिए गए हैं।