- रोडवेज की व्यवस्था नाकाफी, गुस्साए परीक्षार्थियों ने इंक्वायरी काउंटर पर की तोड़फोड़
- करीब 60 हजार परीक्षार्थियों की भीड़ ने छुड़ाए पुलिस-प्रशासन के पसीने
GORAKHPUR : चकबंदी लेखपाल भर्ती परीक्षा में रविवार को खूब हंगामा हुआ। अव्यवस्था के चलते सेंटर तक पहुंचने में हो रही देरी पर परीक्षार्थियों का गुस्सा फूट पड़ा। देवरिया और कुशीनगर के परीक्षार्थियों ने सुबह पांच बजे तक महरागंज के लिए बस न मिलने पर रेलवे बस स्टैंड स्थित इंक्वायरी काउंटर पर पत्थरबाजी की, जिससे काउंटर के शीशे टूट गए। हंगामे की सूचना मिलने पर पहुंची कैंट पुलिस ने स्थिति को संभाला। शनिवार की रात में ही बड़ी संख्या में परीक्षार्थी रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर जमे हुए थे। रविवार को हजारों परीक्षार्थियों के हुजूम ने शहर को रेंगने पर मजबूर कर दिया।
पुलिस ने दिया बस का पैसा
कचहरी बस स्टेशन पर शनिवार रात को वाराणसी के सेंटर्स पर जाने वाले परीक्षार्थी बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। रात 11 बजे तक वाराणसी के लिए कोई बस उपलब्ध न होने पर हंगामा शुरू हो गया। जो बसें उधर से आई थीं, वे परीक्षार्थियों को वाराणसी ले जाने को तैयार नहीं थी। जानकारी मिलने पर कैंट थाना प्रभारी श्याम लाल ने अपने पास से रुपए देकर एक बस वाराणसी के लिए रवाना कराई।
हलकान रही ट्रैफिक पुलिस
चकबंदी लेखपाल की परीक्षा देने के लिए आसपास के जिलों से करीब 60 हजार परीक्षार्थी व उनके परिजन रविवार को शहर में आए। पहली पाली की परीक्षा दोपहर एक बजे छूटी और तीन बजे से दूसरी पाली की परीक्षा थी। इस दौरान सड़कों पर परीक्षार्थियों का रेला लग गया। यातायात सही करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा। पुलिस ने उन मार्गो पर जहां सेंटर्स थे, ट्रैफिक रोक दिया। इससे अन्य को वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेना पड़ा।