- एक माह में दर्जन भर महिलाओं के गले से स्नेचर्स ने उड़ाई चेन

- पुलिस को लगातार दे रहे चुनौती

GORAKHPUR: दिन हो या रात हर वक्त सिटी की महिलाओं का चैन स्नेचर्स ने लूट लिया है। उनके गले पर बुरी नजर रखने वाले स्नेचर्स से वह इस कदर खौफ खाए हुए हैं कि घर से ऑफिस व रोजर्मरा के काम से बाहर निकलने वाली महिलाए खौफ के साए में बाहर निकल रही हैं। मगर पुलिस और जिम्मेदार उनके इस डर को बाहर निकालने में अब तक कामयाब नहीं हो सके हैं। एक माह में चेन स्नेचर्स ने दर्जन भर महिलाओं को शिकार बनाया। यह घटनाएं पुलिस के ढुलमुल रवैये की पोल खोल रही हैं।

शौक पूरा करने को स्नेचिंग

ज्यादा मामले सामने आने पर बता चलता है कि बड़े घराने के युवक अपनी प्रेमिका या अपना शौक पूरा करने के लिए इस धंधे से जुड़े हैं। शनिवार की रात बेतियाहाता में लग्जरी बाइक से आये बदमाशों ने रिक्शे पर सवार महिला का पर्स छीनकर मौके से फरार हो गए और महिला हाथ मलती रही। हालांकि पुलिस को इसकी सूचना पहले ही दे दी गई थी लेकिन वह एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। महिला ने बताया कि उसके पर्स में 25 हजार रुपये और सोने की चेन थी।

पुलिस को दे रहे चुनौती

चेन स्नेचर आये दिन पुलिस को चुनौती दे रहे हैं, लेकिन फिर भी पुलिस उन तक नहीं पहुंच पा रही है। इसकी वजह से आज भी महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है। आये दिन इस तरह की घटनाओं से आम जन भी परेशान है। बेखौफ चेन स्नेचर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

अप्रैल माह में हुई घटनाएं

- नॉर्मल के पास महिला से चेन स्नेचिंग

- पुलिस लाइंस के पास शाम के समय घर लौट रहे महिला से स्नेचिंग

- छात्र संघ चौराहे के पास महिला के साथ चेन स्नेचिंग

- कोतवाली के बख्शीपुर में महिला से स्नेचिंग

- शाहपुर के एचएन चौराहे के पास महिला की चेन छीनी

- गोकुल अतिथि भवन के पास महिला से चेन छीनी

- बेतियाहाता में रिक्शे से जा रही महिला का पर्स छीना