- डीडीयू स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप के लिए कला संकाय और होम साइंस डिपार्टमेंट में जमा करना होगा सारे सर्टिफिकेट्स
-12 मार्च की सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा प्रोसेस
GORAKHPUR: डीडीयू में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को स्कालरशिप के लिए उससे जुड़े दस्तावेज जमा करने होंगे। दस्तावेज जमा करने के लिए गर्ल्स स्टूडेंट्स को जहां होम साइंस डिपार्टमेंट में अपने मूल दस्तावेज के साथ पहुंचना है, वहीं ब्वॉयज को कला संकाय में पहुंचना है। इसके लिए डीडीयू डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर की तरफ से सभी डिपार्टमेंट के नोटिस बोर्ड पर नोटिस चस्पा कर दी गई है।
आज शुरू होगा प्रोसेस
डीडीयू डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर ने बताया कि सेशन ख्0क्ब्-क्भ् के विभिन्न कैटेगरी के स्कॉलरशिप अप्लिकेशन फॉर्म में क्800 फार्म के डेटाज एनआईसी डाटा सेंटर में अवेलबल न होने के कारण उनका वेरिफिकेशन नहीं हो पाया है। ओबीसी और जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप मिलने में कोई दुविधा न हो, इसके लिए डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर की तरफ से जनरल और ओबीसी कैटेगरी के स्टूडेंट्स को क्ख् मार्च की सुबह क्0.फ्0 बजे यूनिवर्सिटी बुलाया गया है। स्टूडेंट्स को हाईस्कूल के अंक पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, फीस की रसीद के साथ-साथ स्कॉलरशिप अप्लिकेशन फार्म के रजिस्ट्रेशन संख्या की मूल प्रति एवं सेल्फ अटेस्टेड सभी की फोटोकॉपी लानी होगी।
वेबसाइट पर भी ले सकते हैं जानकारी
उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के भीतर अगर स्कॉलरशिप अप्लिकेशन फार्म की विसंगति को स्टूडेंट्स दूर न करवा पाए तो इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। यूनिवर्सिटी प्रशासन इसके लिए उत्तरदायी नहीं होगा। स्कॉलरशिप से जुड़े किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए स्टूडेंट्स वेबसाइट ख्ख्ख्.स्त्रस्त्रह्वद्दह्व.द्गस्त्रह्व.द्बठ्ठ पर लॉगिन कर जानकारी ले सकते हैं।
जनरल और ओबीसी के स्टूडेंट्स अपने समस्त डाक्यूमेंट्स क्ख् मार्च की सुबह जमा करें। ताकि उनके स्कालरशिप से संबंधित अप्लिकेशंस में विसंगतियों को दूर किया जा सके।
डॉ। रजनीकांत पाण्डेय, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, डीडीयू