GORAKHPUR: डीडीयूजीयू में विंटर वेकेशन की शुरुआत हो गई है। विंटर वेकेशन का मजा लेने और न्यू इयर सेलिब्रेशन करने के लिए डीडीयूजीयू के ज्यादातर टीचर्स छुट्टी पर जा चुके हैं। छुट्टी पर गए टीचर्स की मानें तो क्0 जनवरी ख्0क्भ् तक यूनिवर्सिटी बंद होने से उन्हें लंबी छुट्टी मिली है। इन छुट्टियों में मस्ती करने के लिए वे अलग अलग जगहों पर जा रहे हैं। ज्यादातर टीचर्स न्यू सेलिब्रेशन के लिए और विंटर सीजन का मजा लेने के लिए आउट ऑफ स्टेशन की प्लानिंग कर चुके हैं। कुछ टीचर्स जहां शहर छोड़ चुके हैं वहीं कुछ टीचर्स जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। डीडीयूजीयू के इंग्लिश डिपार्टमेंट की प्रो। नंदिता सिंह लंबी छुट्टी को एज्वॉय करने के लिए आउट ऑफ स्टेशन के लिए निकल चुकी हैं। वे बताती हैं कि वह न्यू इयर सिटी से दूर मनाएगी। क्योंकि पहली बार ऐसा हुआ है कि यूनिवर्सिटी की विंटर वेकशन इतनी लंबी मिली है। इसलिए इसका क्यों न फायदा उठाया जाए। वहीं लॉ डिपार्टमेंट, सोशियोलॉजी डिपार्टमेंट, होम साइंस डिपार्टमेंट, साइकोलॉजी डिपार्टमेंट और बॉयोटेक्नालॉजी डिपार्टमेंट के कई टीचर्स न्यू इयर सेलिब्रेट करने आउट ऑफ स्टेशन जाने की प्लानिंग कर चुके हैं। इसके लिए बकायदा ट्रेन से रिजर्वेशन भी करा लिया गया है। कुछ टीचर्स ने तो फ्लाइट से जाने के लिए भी लखनऊ से बुकिंग कराया है।