- राज्य पोषण मिशन कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यशाला में प्रधानों ने लिया भाग
JUNGLE DHUSHAN: बाल विकास परियोजना अधिकारी चरगांवा की ओर से क्षेत्रीय राज्य ग्राम विकास संस्थान सभागार में शनिवार को प्रदेश को कुपोषण मुक्त बनाने के अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें शामिल प्रधानों को गांवों को कुपोषण मुक्त बनाने की अपील की गई। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य विकास आयुक्त मन्नान अख्तर ने की। उन्होंने सभी प्रधान से कहा कि गांवों को स्वस्थ बनाएं तभी विकास संभव है।
ताकि स्वस्थ रहें गांव
राज्य पोषण मिशन कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यशाला में सीडीओ ने प्रधानों को कुपोषण से लड़ने का संकल्प दिलाया साथ ही अभियान में उनसे सहयोग का वादा लिया। डीडीओ बब्बन उपाध्याय ने कहा कि गांव के विकास के लिए गांव का स्वस्थ रहना अति आवश्यक है। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सरोज मिश्रा ने आंगनबाड़ी केन्द्रों को मिलने वाले पुष्टाहार के बारे में जानकारी दी और प्रधानों से उसका लाभ ग्रामीणों को दिलाने के लिए कहा। कार्यशाला में सीडीपीओ आरके त्रिपाठी ने कुपोषण तथा राज्य पोषण मिशन के बारे में विस्तार से बताया। कार्यशाला में सीडीपीओ हेमलता, अर्चना श्रीवास्तव, रौशन आरा, रीता श्रीवास्तव, उर्मिला मिश्रा, इन्द्रजीत कौर, पीएचसी प्रभारी अजय देयोल, बीडीओ आदि अधिकारी मौजूद रहे।