- सरकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि मिलकर करें काम तभी हारेगा कुपोषण

URUVA BAZAR: कुपोषण तभी हारेगा जब जब सरकारी कर्मी और जनप्रतिनिधि दोनों सहयोगात्मक रूप कार्य करेंगे। कुपोषण को मात देना आपके हाथ में है। जब गर्भवती महिलाएं पौष्टिक आहार लेकर तन्दुरुस्त होंगी तो बच्चा भी स्वस्थ होगा। सीडीपीओ उरुवा सरोज मिश्रा की ओर से उरुवा इंटर कालेज में आयोजित मातृ एवं बाल पोषण अभिमुखीकरण कार्यशाला में सीडीओ डॉ। मन्नान अख्तर ने ये बातें कही।

कार्यशाला में पहुंचे प्रधान

कार्यशाला में मौजूद प्रधानों को संबोधित करते हुए सीडीओ ने कहा कि कुपोषण को समाप्त करना हम सभी का दायित्व है। जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमन्त सिंह ने कुपोषण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सरोज मिश्रा ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि पहले 2200 बच्चे कुपोषित थे। उनमें 1300 बच्चे स्वस्थ्य हो गए है। कुपोषण से बचने के लिये अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कुपोषण कोई बीमारी नही है। जिसे सन्तुलित आहार नही मिलता वहीं कुपोषण का शिकार हो जाता है। इस अवसर पर बीडीओ एस के मौर्या, डॉ। राज कुमार यादव, प्रेम लता सिंह, बिन्दा मिश्रा, सुरेश, राजन यादव, पूनम पाठक, नवीन सिंह आदि मौजूद रहे।

--------

विकास कार्य में धीमी प्रगति पर सीडीओ ने चेताया

URUVA BAZAR: सीडीओ डॉ। मन्नान अख्तर ने गुरुवार को उरुवा ब्लॉक का निरीक्षण किया। सीडीओ ने विकास कार्यो की प्रगति धीमी पाए जाने पर बीडीओ को चेतावनी दी। कहा कि यदि योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही की गई तो निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने समाजबादी पेंशन समग्र गांवों के विकास में तेजी लाने का निर्देश भी बीडीओ को दिया। इस अवसर पर बीडीओ एसके मौर्या, एडीओ पंचायत विनोद कुमार, एडीओ सुरेश सिंह, एपीओ बजरंगी सिंह, प्रधान सादाब तौफीक, सन्त पाण्डेय, बीडीसी राजन यादव आदि मौजूद रहे।