- सीडीओ व एडीएम एफआर ने किया पाली व सहजनवां ब्लाूक का दौरा
- ग्राम सभा रघुनाथपुर में एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती के निर्देश
SAHJANWA: मुख्य विकास अधिकारी कुमार प्रशांत ने कहा कि दूसरे चरण में होने वाले मतदान में प्रशासन प्रत्येक बूथ की निगरानी कर रहा है। मतदान के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने पाए इसके लिए पर्याप्त संख्या में फोर्स भी तैनात की गई है। अति संवेदनशील प्लस बूथों की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट लगातार निगरानी कर कंट्रोल रूम को अवगत कराते रहेंगे। सीडीओ सोमवार को पाली तथा सहजनवां ब्लाूक में पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के दौरान निरीक्षण करने पहुंचे थे।
न रखें प्रत्याशियों से संपर्क
सीडीओ कुमार प्रशांत ने कहा कि ब्लॉकों से पोलिंग पार्टियों को रवाना कर समय से बूथ पर भेज दिया गया है और साथ में उन्हे हिदायत दी गई है कि प्रत्याशी अथवा उनके समर्थकों से किसी प्रकार का संपर्क नहीं रखें। उन्होंने कहा कि बूथों पर किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा कंट्रोल रूम को भी सूचना दें। किसी भी व्यक्ति के दबाव में मतदाताओं को आने की जरूरत नहीं है। सहजनवां ब्लॉक के रघुनाथपुर में एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। पाली ब्लाक के लगभग आधा दर्जन गांवों पर विशेष फोर्स को तैनात किया गया है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम वित्त व राजस्व डा। चंद्र भूषण त्रिपाठी, बीडीओ सहजनवां आरके चतुर्वेदी, एडीओ पाली जगदीश जायसवाल, एडीओ सहजनवां संजय दूबे आदि मौजूद रहे।