गोरखपुर (ब्यूरो)।यह देखते हुए कंपनियां गोरखपुराइट्स के लिए स्पेशल रेट भी जारी करने जा रही हैं। वो रेट लखनऊ, दिल्ली से भी कम होगा।
आईडी प्रूफ दिखाकर ले सकते फायदा
सीसीटीवी कैमरे का रेट गोरखपुर में कम करने के लिए कंपनियों के ओनर से बात चल रही है। कंपनियों ने भी अपनी तरफ से हामी भर दी है। नए साल में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरा लगवाने वाले लोगों को रेट में थोड़ी रियायत मिल जाएगी। कंपनी इस अभियान के लिए अपना स्पेशल पैकेज जारी करेगी। इसका फायदा कोई बाहरी व्यक्ति ना उठा सकें। इसके लिए गोरखपुराइट्स को आईडी प्रूफ दिखाना होगा।
तीन कंपनियों से हुआ टाइअप
ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस ने तीन कंपनी दाहूआ, सीपी प्लस और हाई फोकस से टाइअप किया है। इन कंपनियों के ओनर बहुत जल्द गोरखपुरवासियों के लिए नया रेट घोषित करेंगे।
6690 घरों में लगी तीसरी आंख
हर घर कैमरा अभियान के तहत जिले में 6690 घरों के बाहर सीसी कैमरे लगा लिए गए हैं। त्रिनेत्र एप पर इसकी मैङ्क्षपग भी करा दी गई है। इस अभियान में कोतवाली थाना पुलिस नंबर एक पर है। सबसे निचले पायदान पर बेलीपार थाना पुलिस है।
किस थानाक्षेत्र में कितने कैमरे
कोतवाली 439
कैंट 432
गुलरिहा 431
गीडा 416
शाहपुर 390
रामगढ़ताल 382
चिलुआताल 399
बड़हलगंज 325
पीपीगंज 309
गोला 300
सिकरीगंज 296
कैंपियरगंज 266
राजघाट 231
झंगहा 277
सहजनवां 220
गोरखनाथ 222
खोराबार 203
चौरीचौरा 199
तिवारीपुर 188
बांसगांव 184
पिपराइच 150
उरुवा बाजार 142
बेलघाट 115
खजनी 105
गगहा 77
हरपुर बुदहट 70
बेलीपार 32
यूपी, उत्तराखंड और एनसीआर में सबसे अधिक कैमरे की डिमांड गोरखपुर में है। पहले के बिजनेस को देखा जाए तो इस समय उसमे 40 परसेंट ग्रोथ देखने को मिल रही है। बात चल रही है, गोरखपुराइट्स के लिए स्पेशल रेट जारी किए जाएंगे।
मनीष श्रीवास्तव, डीलर दाहूआ, तेजस सिक्योरिटी
पूर्वांचल के अन्य शहरों के मुकाबले गोरखपुर में सीसीटीवी कैमरों की डिमांड बढ़ी है। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत अब काफी लोग घरों में सीसीटीवी कैमरे लगवा रहे हैं। पिछले दिनों के मुकाबले इस समय बिजनेस में 15 से 20 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिल रही है।
संजय गुप्ता, डीलर सीपी प्लस, मैक इंफो सॉल्यूशन
ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान का अच्छा असर देखने को मिल रहा है। इस अभियान से जुड़कर शहरवासी सीसीटीवी कैमरे लगवा रहे हैं। हमारी कंपनी से भी बात चल रही है। बहुत जल्द अन्य जिलों के मुकाबले गोरखपुर में सीसीटीवी कैमरों के रेट में रियायत मिल सकती है।
वासुदेव सिंह, डीलर हाई फोकस, अदिति इंफोटेक
सिक्योरिटी के लिए शहरवासी तेजी से आगे आ रहे हैं। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत शहर ही नहीं अब रूरल एरियाज भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आ रहे हैं। इधर कई घटनाओं को खोलने में सीसीटीवी कैमरे ने अहम भूमिका निभाई है। कैमरे लगवाने वालों को राहत देने के लिए कंपनी से बात चल रही है।
अखिल कुमार, एडीजी जोन