- सीबीएसई बोर्ड की तरफ से आयोजित नेट-जेआरएफ एग्जाम को संपन्न कराने के लिए कंप्लीट हुई तैयारियां
- मुन्ना भाईयों पर नकेल कसने के लिए बोर्ड की तरफ से तैनात किए जा रहे हैं इंस्पेक्टर्स
GORAKHPUR: सीबीएसई बोर्ड की तरफ से ख्8 दिसंबर आयोजित होने वाली यूजीसी नेट-जेआरएफ एग्जाम में मुन्ना भाइयों की दाल नहीं गल सकेगी, क्योंकि इन पर नकेल कसने के लिए बोर्ड की तरफ से इंस्पेक्टर्स की तैनाती की जा रही है। यह इंस्पेक्टर सभी सेंटर्स पर मुस्तैद होंगे। जो भी नकल करते पकड़ा जाएगा, उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
क्क्,म्0क् कैंडिडेट्स होंगे एग्जाम में शामिल
सीबीएसई बोर्ड की तरफ से आयोजित यूजीसी नेट एग्जाम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए डीडीयू के प्रो। आरएन सिंह को को-आर्डिनेटर बनाया गया है। प्रो। सिंह ने बताया कि नेट-जेआरएफ एग्जाम में कुल क्क्,म्0क् कैंडिडेट्स शामिल हो रहे हैं। सब्जेक्ट वाइज सेंटर्स पर इन कैंडिडेट्स के एग्जाम कंडक्ट कराए जाएंगे। इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।
9भ् एग्जामिनेशन सेंटर्स पर होंगे एग्जाम
उन्होंने बताया कि सीबीएसई बोर्ड की तरफ से डीडीयूजीयू गोरखपुर और उससे एफिलिएटेड कॉलेज का सेंटर कोड ख्ख् नंबर है और कुल 9भ् एग्जामिनेशन सेंटर्स बनाए गए हैं। सभी सेंटर्स पर सीबीएसई बोर्ड की तरफ से इंस्पेक्टर्स नियुक्त किए गए हैं। ये इंस्पेक्टर्स नकल करने वाले मुन्ना भाईयों पर नजर रखेंगे।
इंस्पेक्टर्स की होगी तैनाती
इसके अलावा लोकल पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी। क्योंकि इससे पहले कई बार शिकायत आती थी कि यूजीसी नेट-जेआरएफ में कुछ मुन्ना भाई टाइप के कैंडिडेट्स नकल करते हुए पकड़े जा चुके हैं। पुरानी घटनाओं से सबक लेते हुए सीबीएसई बोर्ड ने सख्ती से निपटने का प्लान बनाया है। ख्म् दिसंबर को सीबीएसई बोर्ड की तरफ से ब्-भ् की संख्या में इंस्पेक्टर भी पहुंच रहे हैं।
ख्8 दिसंबर को आयोजित होने वाले यूजीसी नेट-जेआरएफ एग्जाम को सफल कराने के लिए पूरी तैयारियां कंप्लीट हो चुकी हैं। कुल 9भ् सेंटर्स बनाए गए हैं।
प्रो। आरएन सिंह, को-ऑर्डिनेटर, डीडीयूजीयू