गोरखपुर (ब्यूरो)। CBSE Exam 2024: बोर्ड ने यह भी क्लियर किया है कि इस बार बाद में कोई बदलाव नहीं होगा। इसलिए समय रहते लिस्ट ऑफ कैंडिडेट एलओसी में सुधार करा लें। इसको लेकर स्कूलों ने भी पेरेंट्स को लेटर भेजा है।
जेईई एग्जाम में नहीं बैठ सकते
कई बार से स्टैंडर्ड और बेसिक मैथ्स को लेकर स्टूडेंट और स्कूलों में बहस छिड़ती है। जैसा कि स्टैंडर्ड मैथ्स 041 से पढऩे वाले ही 11वीं और 12वीं में भी उसे पढ़ सकते हैं। वहीं, बेसिक मैथ्स से पढ़ाई करने वाले स्टैंडर्ड मैथ्स से पढ़ाई नहीं कर सकते हैं। उन्हें सामान्य मैथ्स ही पढऩा होता है, जिससे वह जेईई एग्जाम नहीं दे पाते हैं। इसलिए बाद में चलकर बच्चे और स्कूलों में बहस होती है, इसलिए बोर्ड ने पहले ही सारी बातें क्लियर कर दी हैं।
स्कूलों ने पेरेंट्स को भेजा लेटर
स्कूलों ने पेरेंट्स को रिमाइंडर कराने के लिए लेटर भेजा है। आरपीएम एकेडमी स्कूल में जो लेटर शेयर किया गया है। उसमें लिखा है कि एलओसी में किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं होगा, केवल बोर्ड ने भूल सुधार का अवसर दिया है। पेरेंट्स बच्चे के पासपोर्ट और अगर मां-बाप नौकरी कर रहे हैं तो उनके सर्विस बुक से एक बार एलओसी अवश्य मिलान करा लें। साथ में आधार कार्ड नंबर भी देख लें।
जमा कर दें बोर्ड फीस
लेटर में लिखा है कि पेरेंट्स को अगर कोई सुधार नहीं कराना है तो एलओसी के पीछे सिग्नेचर करके 2 दिन के अंदर बोर्ड फीस जमा कर दें। अगर बच्चे का आगे चलकर बोर्ड या राज्य बदलना है तो किसी अन्य कोर्स में एडमिशन लेना है तो माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए निर्धारित 350 रुपए अवश्य जमा करें। किसी भी तरह की समस्या के लिए डायरेक्टर ने अपना मोबाइल नंबर भी पेरेंट्स से शेयर किया है।
एलओसी में सुधार का बोर्ड ने अंतिम अवसर दिया है। स्कूल स्तर पर कहीं कोई गलत चीज भरी गई है, उसमें जमा डाक्यूमेंट के आधार पर सुधार किया जा रहा है। पेरेंट्स को सारी बातों से अवगत कराते हुए लेटर भी भेजा गया है।
अजय शाही, आरपीएम एकेडमी
स्कूल में एलओसी भरी जा रही है। बच्चों के पेरेंट्स से भी एलओसी चेक कराई जा रही है। एग्जाम में कहीं कोई प्रॉब्लम ना आए। इसके लिए पेरेंट्स को जरूरी है कि बच्चे का सब्जेक्ट और अन्य डिटेल बारीकी से चेक करें।
- राजीव गुप्ता, डायरेक्टर, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज