गोरखपुर (ब्यूरो).इसी तरह अपनी कॉपियों का रिवैल्युवेशन कराने के लिए भी हाईस्कूल और इंटर के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बोर्ड इसके लिए 13 अगस्त से वेबसाइट खोलेगा। बोर्ड की वेबसाइट पर स्टूडेंट्स लास्ट डेट 14 अगस्त की रात 11.59 बजे तक ही आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड ने इसके लिए पर क्वेश्चन 100 रुपए फीस निर्धारित किया है।
सीबीएसई परिणाम 2022 की मुख्य विशेषताएं
1. सीबीएसई बोर्ड के अनुसार, 92.71 परसेंट स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास किया है, जिसमें लड़कियों ने लड़कों को 3.29 परसेंट से पीछे छोड़ दिया। लड़कों का पास का परसेंटेज 91.25 है, जबकि लड़कियों का 94.54 परसेंट है।
2. सीबीएसई 12वीं परिणाम 2022 में 0.1 पीसी टॉपर्स के लिए मेरिट सर्टिफिकेट - इस साल सीबीएसई उन 0.1 परसेंट स्टूडेंट्स को मेरिट सर्टिफिकेट जारी करेगा, जिन्होंने विषयों में सबसे ज्यादा नंबर हासिल किए हैं।
3. सीबीएसई ने साल में एक बार बोर्ड एग्जाम आयोजित करने की प्रथा पर वापस जाने का फैसला किया है। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के अनुसार, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अगले साल 15 फरवरी से 2022-23 शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 10 और 12 के एग्जाम आर्गनाइज करेगा। पिछले साल के विपरीत, साल 2023 में शैक्षणिक सत्र के अंत में केवल एक बार एग्जाम होगा।
गोरखपुर में सीबीएसई स्कूल - 123
सीबीएसई ने हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। अब मार्क वेरिफिकेशन, आंसर के रिवैल्युवेशन और आंसर बुक पाने के लिए डेट भी निर्धारित कर स्कूलों को सर्कुलर भेज दिया है। इंट्रेस्टेड स्टूडेंट तय डेट पर अपने सारे काम निपटा लें।
अजीत दीक्षित, सिटी कोआर्डिनेटर