गोरखपुर (ब्यूरो)।स्थानीय स्तर से केंद्रों की सूची क्षेत्रीय कार्यालय को काफी पहले भेज दी गई है। इसके बावजूद सेंटर निर्धारण में विलंब हो रहा है। इसको लेकर स्कूलों और बोर्ड एग्जाम में बैठने वाले स्टूडेंट्स सस्पेंस में हैं।
चल रहे हैं प्रैक्टिकल एग्जाम
बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम एक जनवरी से ही चल रहे हैं। 14 फरवरी तक चलने वाले एग्जाम अधिकांश स्कूलों में समाप्ति पर हैं। ऐसे में सेंटर की सूची और प्रवेश पत्र न जारी होना स्टूडेंट्स और पेरेंट्स भी कनफ्यूजन में हैं। स्कूलों का कहना है कि अभी तक सीबीएसई एग्जाम से एक माह पहले ही सेंटर की सूची फाइनल करता रहा। इस बार विलंब का कारण क्या है। ये कोई बताने को तैयार नहीं है।
स्कूलों में फोन कर जानकारी ले रहे स्टूडेंट्स
एग्जाम सेंटर और प्रवेश पत्र के संबंध में स्टूडेंट्सहर रोज अपने-अपने स्कूलों में फोन कर जानकारी ले रहे हैं। लेकिन स्कूलों के पास इसका कोई ठोस जवाब नहीं है। स्कूल भी यही कह रहे हैं कि आज-कल में सूची जारी हो जाएगी, जिसके बाद सूचना दी जाएगी।
सीबीएसई स्कूल- 123
परीक्षार्थियों की संख्या
हाईस्कूल- 15,000
इंटर- 12,000
क्षेत्रीय कार्यालय को सेंटर की सूची भेजी जा चुकी है। वहां से मुहर लगने का इंतजार किया जा रह है। उम्मीद है जल्द ही सूची जारी हो जाएगी। इसी के साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड प्रवेश पत्र भी जारी कर देगा।
- अजित दीक्षित, जिला समन्वयक, सीबीएसई