गोरखपुर (ब्यूरो).जैसा कि आईसीएसई ने हाई स्कूल का रिजल्ट डिक्लेयर करने के एक दिन पहले स्कूलों को नोटिस जारी कर दिया था। स्कूलों ने भी उस हिसाब से तैयारी कर रखी थी। जबकि सीबीएसई ने अभी तक रिजल्ट डिक्लेयर करने को लेकर कोई अधिकारिक सूचना नहीं जारी की है। इससे गोरखपुर के 123 स्कूलों में सस्पेंस की स्थिति बनी हुई है।

चल रही फस्र्ट इयर की क्लास

अभी 10 वीं सेकेंड टर्म का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है, लेकिन यहां के सभी स्कूलों में फस्र्ट इयर की पढ़ाई शुरू कर दी गई। स्कूलों में हाईस्कूल के फस्र्ट टर्म के नंबर के आधार पर स्टूडेंट्स का एडमिशन लिया गया है। वहीं कई स्टूडेंट्स ने रिजल्ट के इंतजार में अभी तक एडमिशन ही नहीं लिया है। अच्छे स्कूलों में 11वीं में सीटें भी फुल हो चुकी हैं। ऐसी कंडिशन में जो स्टूडेंट्स एडमिशन नहीं ले पाए हैं, उन्हें अपने भविष्य की चिंता हो रही है।

गुरुवार को बोर्ड की वेबसाइट पर काफी देर तक सर्च किया गया। उम्मीद थी कि बोर्ड रिजल्ट जारी कर सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एक से दो दिन के अंदर रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है।

अजीत दीक्षित, सिटी कोआर्डिनेटर

रिजल्ट जारी होने की सूचना पर कई वेबसाइट खंगाला गया। काफी देर तक वेबसाइट हैंग की हुई थी। ऐसा लग रहा था कि रिजल्ट आ सकता है। बाद में वेबसाइट सही से काम करने लगी तो पता चला कि रिजल्ट नहीं जारी हुआ है।

- अजय शाही, अध्यक्ष, गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन