गोरखपुर (ब्यूरो).प्रयागराज रीजन में पहली बार गोरखपुर ने अपना जलवा दिखाया है। पिछले रिजल्ट पर अगर गौर किया जाए तो गोरखपुर के स्टूडेंट्स जिले तक ही सीमित रह जाते रहे हैं। जबकि इस बार रीजन में गोरखपुर के स्टूडेंट्स ने जोरदार प्रदर्शन किया।
अचानक आया रिजल्ट
हाईस्कूल स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, बोर्ड ने अचानक इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया। इसके बाद स्कूलों में प्रिंसिपल और टीचर्स बोर्ड की वेबसाइट खंगालने लगे। वहीं, इंटर के स्टूडेंट्स घर पर अपना रिजल्ट देख रहे थे। दोपहर 12 बजे तक सभी स्कूलों के रिजल्ट इंटर के क्लियर हो गए। इसके बाद 2 बजे हाई स्कूल का रिजल्ट जारी हुआ। बोर्ड की वेबसाइट काफी देर तक स्टूडेंट्स को परेशान करती रही। स्टूडेंट्स नेटवर्क की प्रॉब्लम से जुझते रहे।
स्कूलों में सेलिब्रेशन
एक साथ हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट आया। इसके बाद स्कूलों में भी सुबह से जश्न का माहौल दिखा। वहीं सुबह-सुबह इंटर के स्टूडेंट्स अपने स्कूल पहुंंचे और टीचर्स और डायरेक्टर का आशीर्वाद लिया। काफी देर तक दिन में फोटो सेशन भी चलता रहा। दोपहर बाद हाई स्कूलों में हाई स्कूल के स्टूडेंट्स ने जश्न मनाना शुरू किया। जो देर शाम तक स्कूलों में चला।
फैक्ट फिगर
जिले का इंटरमीडिएट परिणाम
कुल स्कूल - 83
कुल स्कूल -10,618
पास का परसेंटेज - 81.78 परसेंट
कुल ब्वायज स्टूडेंट्स - 79.93 परसेंट
पास गल्र्स स्टूडेंट - 84.61 परसेंट
जिले का हाईस्कूल परिणाम
कुल स्कूल - 114
कुल स्कूल स्टूडेंट - 13,510
कुल पास स्टूडेंट - 94.18 परसेंट
पास ब्वायज स्टूडेंट - 94.08 परसेंट
पास गल्र्स स्टूडेंट- 94.34 परसेंट