गोरखपुर (ब्यूरो)।दोपहर 1 बजे तक सभी बच्चों का रिजल्ट क्लियर हो गया। इस बार इंटर के रिजल्ट में आरपीएम एकेडमी के स्टूडेंट्स का डंका बजा। आरपीएम के तीन स्टूडेंट ने फस्र्ट, सेकेंड और थर्ड पोजिशन पर कब्जा किया। गोरखुपर में पहला स्थान पाने वाले हर्षित जायसवाल को 97.8 परसेंट, नुपुर को 97.6 और संस्कार को 97.4 परसेंट माक्र्स मिले।

इंटर में 77.05 परसेंट स्टूडेंट हुए पास

बता दें, गोरखपुर में कुल 123 सीबीएसई स्कूल हैं। इंटर बोर्ड एग्जाम में 11,897 स्टूडेंट बैठे थे, जिनमें से 9167 स्टूडेंट पास हुए। इंटर में कुल 77.05 परसेंट स्टूडेंट पास हुए।

स्कूलों में मना जश्न

रिजल्ट जारी होने के बाद गोरखपुर के आरपीएम एकेडमी, स्प्रिंगर लोरेटो गल्र्स स्कूल, पिलर्स पब्लिक स्कूल, सर माउंट, सेंट्रल एकेडमी, रैंपस, नवल्स, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज, सरस्वती बालिका विद्यालय, आर्मी पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, जेनिथ कान्वेंट स्कूल, एकेडमिक ग्लोबल स्कूल समेत अन्य विद्यालयों में बच्चे पेरेंट्स के साथ पहुंचे। सभी सफल बच्चों को डायरेक्टर, प्रिंसिपल और टीचर्स ने माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें मिठाई भी खिलाई। इस दौरान सभी बच्चों ने अपने फेवरेट टीचर्स और फ्रेंडस के साथ सेल्फी भी ली।

मंदिरों में भी लगी भीड़

रिजल्ट आने के बाद मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे जाकर स्टूडेंट्स ने पूजा अर्चना की। पेरेंट््स भी बच्चे की सफलता से खुश होकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे। सोशल मीडिया पर दिन भर ऐसी फोटो वायरल होती रही। इसके साथ ही शहर के रेस्टोरेंट में भी बच्चों के साथ पेरेंट्स खुशिया मनाते दिखे।

इंटर में गल्र्स और ब्वॉयज पास हुए

जेंडर एग्जाम दिए पास हुए परसेंट

गल्र्स 4908 3952 80.52

ब्वॉयज 6989 5215 74.62

रीजन में गल्र्स के पास होने का परसेंटेज

जिला गल्र्स पास हुईं

गोरखपुर 80.52 परसेंट

कानपुर 89.70 परसेंट

लखनऊ 90.19 परसेंट

प्रयागराज 85.68 परसेंट

वाराणसी 82.02 परसेंट

रीजन में ब्वॉयज के पास होने का परसेंटेज

जिला ब्वॉयज पास हुए

गोरखपुर 74.62 परसेंट

कानपुर 81.49 परसेंट

लखनऊ 83.33 परसेंट

प्रयागराज 76.45 परसेंट

वाराणसी 72.06 परसेंट

साल 2022 और 2023 के रिजल्ट में अंतर

साल 2022 में इंटर का रिजल्ट-

कुल स्टूडेंट -10,618

पास का परसेंटेज - 79.93 परसेंट

कुल पास ब्वॉयज - 81.79 परसेंट

कुल पास गल्र्स - 84.61 परसेंट

साल 2023 में इंटर का रिजल्ट

कुल स्टूडेंट - 11,897

पास का परसेंटेज- 74.62

कुल पास ब्वॉयज - 74.62 परसेंट

कुल पास गल्र्स - 80.52 परसेंट