गोरखपुर (ब्यूरो)।इस बार गोरखपुर के रिजल्ट में पासिंग परसेंटेज पिछले साल के मुकाबले कम रहा है। जबकि इस बार कोरोना का प्रकोप नहीं था और स्कूल भी रेगुलर चले। हाईस्कूल में करीब 11 परसेंट और इंटर में 13 फीसदी बच्चे फेल हुए हैं। इनमे से कई स्टूडेंट का एक सब्जेक्ट में कंपार्टमेंट भी लगा है। इसे लेकर स्कूल भी चिंतित हैं। स्कूलों की मानें तो हाईस्कूल और इंटर से ही कॉम्पटीशन की तैयारी करने वाले स्टूडेंट ही फेल हुए हैं। वहीं हर बार की तरह इस बार भी ब्वॉयज के मुकाबले गल्र्स ने अपना जलवा कायम रखा है।
बोर्ड ने भी मांगी थी स्कूलों से फीडबैक
अभी हाल ही में सीबीएसई ने सभी स्कूलों को नोटिस भेज 9वीं और 12वीं क्लास में घटते रजिस्ट्रेशन और अटेंडेंस की डिटेल मांगी थी। इसके साथ ही स्कूलों से भी इसका फीडबैक अलग से मांगा था।
अधिकतर स्कूलों ने बताई एक ही वजह
सीबीएसई को अधिकतर स्कूलों ने एक ही फीडबैक दिया। स्कूलों का कहना है कि 9वीं और 11वीं में जाते ही स्टूडेंट कॉम्पटीशन की तैयारी शुरू कर दे रहे हैं। इसलिए वे अन्य बोर्ड जहां पर उन्हें केवल एग्जाम देना होता है। वहां से हाईस्कूल और इंटर का फार्म भर रहे हैं।
आज आएगा सीआईएससीई रिजल्ट
रविवार को सीआईएससीई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट डिक्लेयर होगा। इसको लेकर काउंसिल ने शनिवार को सभी स्कूलों को नोटिस भेज दी है। शाम 3 बजे काउंसिल के वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड हो जाएगा। नोटिस आने के बाद स्कूलों ने रविवार को भी स्टूडेंट को स्कूल बुलाया है।
सीबीएसई 2023 का रिजल्ट
10वीं रिजल्ट
स्टूडेंट ने दिया एग्जाम-14,100
पास परसेंटेज- 89.78
ब्वॉयज पास हुए- 89.08
गल्र्स पास हुईं- 90.85
12वीं रिजल्ट
स्टूडेंट ने दिया एग्जाम-11,897
पास परसेंटेज- 77.05
ब्वॉयज पास हुए- 74.62
गल्र्स पास हुईं- 80.52
सीबीएसई 2022 का रिजल्ट
दसवीं का रिजल्ट
स्टूडेंट ने दिया एग्जाम- 13,510
पास परसेंटेज- 94.18
ब्वॉयज पास हुए- 94.08
गल्र्स पास हुईं- 94.34
12वीं का रिजल्ट
स्टूडेंट ने दिया एग्जाम- 10,618
पास परसेंटेज- 81.78
ब्वॉयज पास हुए- 79.93
गल्र्स पास हुईं- 84.61
नवीं और 11वीं में स्टूडेंट की संख्या घट रही है। इसको लेकर बोर्ड भी चिंतित हैं। कम उम्र में ही बच्चे कॉम्पटीशन की तैयारी में लग जा रहे हैं। इसका नतीजा इस बार रिजल्ट में देखने को मिला है। पिछले साल के मुकाबले पासिंग परसेंटेज भी घट गया है।
अजय शाही, अध्यक्ष, गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन