गोरखपुर (ब्यूरो)। इंटर के स्टूडेंट माक्र्स वेरिफिकेशन, जांची गई आंसर बुक की फोटो कॉपी पाने और किसी भी क्वेश्चन का आंसर जांचने के लिए स्टूडेंट 3 अगस्त से बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने इन तीनों काम के लिए अलग-अलग शेड्यूल जारी कर दिया है।
चार अगस्त से माक्र्स वेरिफिकेशन
स्टूडेंट बोर्ड की वेबसाइट पर माक्र्स वेरिफिकेशन के लिए 3 अगस्त से 4 अगस्त रात 11.59 मिनट तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बोर्ड ने 500 रुपए पर सब्जेक्ट फीस निर्धारित की है।
9 अगस्त से आंसर बुक के लिए आवेदन
स्टूडेंट बोर्ड की वेबसाइट पर केवल 9 अगस्त को रात 11:59 बजे तक जांची गई आंसर बुक की फोटो कॉपी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने पर आंसर बुक 700 रुपए फीस निर्धारित की है।
14 से री-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन
स्टूडेंट किसी भी क्वेश्चन की दोबारा जांच के लिए 14 अगस्त को रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने पर क्वेश्चन 100 रुपए फीस निर्धारित की है।
सप्लीमेंट्री एग्जाम 2023 देने वाले ऐसे स्टूडेंट जो माक्र्स से असंतुष्ट हैं, उनको बोर्ड ने मौका दिया है। असंतुष्ट स्टूडेंट माक्र्स वेरिफिकेशन, जांची गई आंसर बुक की फोटो कॉपी पाने और किसी भी क्वेश्चन का आंसर जांचने के लिए समय से आवेदन करें।
अजय शाही, अध्यक्ष, गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन