गोरखपुर (ब्यूरो)। इसके साथ ही बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के डायरेक्ट एडमिशन, सब्जेक्ट चेंज, एलओसी, रजिस्ट्रेशन, सीडब्ल्यूएसएन से रिलेटेड एक्टिविटी की डेट जारी कर दी है। स्कूल को तय डेट पर डिटेल अवेलबल करानी होगी, जिससे समय से एग्जाम शुरू हो सके।

सही ढंग से भरे एलओसी

बोर्ड द्वारा हर साल नोटिस जारी की जाती है, लेकिन स्कूल डिटेल भेजने में गलती और लेट कर देते हैं। ऐसे में एग्जाम पर इसका प्रभाव पड़ता है। जैसा कि बोर्ड ने 15 फरवरी से 10 और 12 के एग्जाम कराने की संभावित डेट जारी कर दी है। समय से एग्जाम हो इसलिए बोर्ड ने संशोधित रूल जारी किया है। जिसका सभी स्कूलों को कड़ाई से पालन करना है। बोर्ड ने यह भी कहा है कि लिस्ट ऑफ कैंडिडेट यानी एलओसी को भरते समय प्रिंसिपल और टीचर गलती ना हो इसका पूरा ध्यान रखें। समय पर एलओसी भर देने से बोर्ड को भी एग्जाम कराने में प्रॉब्लम नहीं आएगी।

बोर्ड का संशोधित प्रोग्राम

बोर्ड के सर्कुलर के अनुसार डायरेक्ट एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट की सारी डिटेल हर हाल में स्कूलों को 31 अगस्त तक देनी है। 15 जुलाई के बाद ट्रांसफर केस में स्कूलों में डायरेक्ट एडमिशन होंगे। एडमिशन के सात दिन के अंदर ही इसकी जानकारी रीजनल ऑफिस को देनी होगी। ट्रांसफर केस और अकाउंट चेंज की डिटेल हर हाल में दिसंबर तक देनी होगी। इसी तरह सीडब्ल्यूएसएन कैंडिडेट से रिलेटेड एक्टिविटी की जानकारी 31 अगस्त तक देनी होगी।

सब्जेक्ट चेंज रिलेटेड एक्टिविटी

10 वीं और 12 वीं सब्जेक्ट चेंज रिलेटेट एक्टिविटी की डिटेल हर हाल में स्कूलों को 31 अगस्त तक रीजनल ऑफिस को भेजनी है। वहीं एलओसी रिलेटेड एक्टिविटी की डिटेल अगस्त और सितंबर मंथ में देनी है। बोर्ड ने स्टूडेंट के अटेंडेंस से रिलेटेड एक्टिविटी की डिटेल जनवरी 2024 तक तक मांगी है। वहीं स्कूलों को ऐसे स्टूडेंट जो स्पोट्र्स या ओलंपियाड में पार्टिसिपेट कर रहे हों, उनकी जानकारी दिसंबर तक देनी है। साथ ही रीजनल ऑफिस से इसका 15 जनवरी 2024 तक अप्रुवल लेना होगा।

डायरेक्ट एडिमशन लेने वालों की सारी डिटेल भेजने की संशोधित शेडयूल बोर्ड ने जारी किया है। एग्जाम में कोई प्रॉब्लम ना आए इसके लिए बोर्ड ने संशोधित सर्कुलर जारी किया है।

राजकुमार श्रीवास्तव, प्रिंसिपल, रैंपस