गोरखपुर (ब्यूरो)।सीबीएसई ने ये भी बताया है कि एग्जाम से रिलेटेड कोई भी मैटर या डॉक्यूमेंट या मैसेज वॉट्सएप के जरिए नहीं भेजना है।
बाई पोस्ट भेजी जाती हैं कॉपियां
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम शुरू हो चुके हैं। दसवीं और बारहवीं के कई पेपर भी कराए जा चुके हैं। ऐसे में अब एग्जाम के बाद सेंटर से कॉपियां कैसे भेजी जाएं, इसको लेकर बोर्ड ने एडवाइज दी है। सभी स्कूल आंसर बुक को कपड़े में लपेटकर लिफाफे में सीलबंद कर पोस्ट के जरिए भेजेंगे। साथ ही प्लास्टिक का यूज करने से स्कूलों को बचना होगा।
सीबीएसई के लिंक पर भेजें
एग्जाम के मुद्दों से रिलेटेड अन्य अधिकारियों से संवाद करना, क्वेश्चन पेपर का अवलोकन कोई हो तो आईसीएमएस लिंक का यूज कर स्कूल सीबीएसई को सूचित करें।
बोर्ड एग्जाम शुरू हो चुके हैं। स्कूल कहीं भी प्लास्टिक यूज करने से बचता है। कॉपियों को कपड़े में अच्छे से लपेटकर उसे लिफाफे में सीलबंद कर पोस्ट के जरिए आंसर बुक रीजनल ऑफिस चेक होने के लिए भेजी जाती है।
अजय शाही, डायरेक्टर, आरपीएम एकेडमी
यूपी बोर्ड एग्जाम में पांचवे दिन 2211 ने छोड़ी परीक्षा
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर एग्जाम बुधवार को जिले के केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुए। पांचवे दिन भी एग्जाम छोडऩे का सिलसिला जारी रहा। हाईस्कूल और इंटर को मिलाकर कुल 2211 स्टूडेंट ने एग्जाम छोड़ दिया। इनमें हाईस्कूल के 157 और इंटर के 2054 स्टूडेंट थे। राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज स्थित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार फस्र्ट शिफ्ट में हाईस्कूल संस्कृत विषय में पंजीकृत 2593 स्टूडेंट में से 2437, इंटरमीडिएट चित्रकला में रजिस्टर्ड 16430 में से 14388, सेकेंड शिफ्ट में हाईस्कूल में पंजीकृत 27 में से 26 और इंटर संगीत एवं भारतीय भाषा में रजिस्टर्ड 353 में से 341 स्टूडेंट एग्जाम में शामिल हुए। जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि सभी केंद्रों पर एग्जाम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। कहीं से भी किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली।