- एक सेंटर्स पर कैंडिडेट्स ने किया हंगामा, 2 बजे के बाद एंट्री न मिलने से नाराज

- 3 मीटिंग में ऑर्गेनाइज हुआ एग्जाम, 20 परसेंट ने छोड़ा पेपर

GORAKHPUR : सीबीएसई की ओर से दूसरी बार कंडक्ट कराया गया नेट रिमझिम बारिश के बीच कंडक्ट हुआ। इसमें पहले पेपर ने कैंडिडेट्स को खूब घुमाया। नए पैटर्न की वजह से कैंडिडेट्स को सॉल्व करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं सब्जेक्टिव पेपर कुछ खास परेशान नहीं कर सका, लेकिन सुबह से हो रही रिमझिम बारिश ने उनकी परेशानी जरूर बढ़ा दी। खराब मौसम के बाद भी कैंडिडेट्स टेस्ट में शामिल होने के लिए सेंटर्स तक पहुंचे। इस दौरान करीब 20 परसेंट कैंडिडेट्स इस एग्जाम में अपीयर नहीं हुए।

18 सेंटर्स पर कंडक्ट हुआ एग्जाम

सीबीएसई की ओर से ऑर्गेनाइज इस एग्जाम में कोऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी नवल्स एकेडमी, राप्तीनगर के प्रिंसिपल अजीत दीक्षित को सौंपी गई थी। उन्होंने बताया कि इस एग्जाम के लिए सीबीएसई की ओर से 18 सेंटर्स बनाए गए थे। इसमें 10 हजार कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड थे। इसमें 20 परसेंट कैंडिडेट्स एग्जामिनेशन सेंटर तक नहीं पहुंचे। वहीं कुछ कैंडिडेट्स फ‌र्स्ट मीटिंग में तो अपीयर हुए, लेकिन उन्होंने सेकेंड मीटिंग में एग्जाम छोड़ दिया।

तीन मीटिंग में कंडक्ट हुआ पेपर

सीबीएसई नेट एग्जाम सिटी के 18 सेंटर्स पर तीन मीटिंग में कंडक्ट कराया गया। अजीत दीक्षित ने बताया कि फ‌र्स्ट मीटिंग सुबह 9.30 से 10.45, सेकेंड मीटिंग 11.15 से 12.30 और तीसरी मीटिंग 2 से 4.30 तक कंडक्ट की गई। इसमें फ‌र्स्ट और सेकेंड मीटिंग के बीच 30 मिनट के ब्रेक में कैंडिडेट्स को बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। सेकेंड मीटिंग के वक्त कुछ कैंडिडेट्स सेंटर्स पर लेट पहुंचे, जिसकी वजह से उन्हें एंट्री नहीं दी गई। इसको लेकर कैंडिडेट्स ने नंदानगर स्थित जेनिथ कानवेंट स्कूल के सामने हंगामा किया और अंदर जाने की कोशिश करते रहे। हालांकि कोऑर्डिनेटर ने ऐसी किसी भी सूचना से इनकार किया है।