गोरखपुर (ब्यूरो)। नए कोर्सज की डिटेल गोरखपुर के 123 स्कूलों को भेज दी गई है, जिसके अनुसार ही इस बार पढ़ाई होगी।
11वीं हिंदी से हटाए ये चैप्टर
बोर्ड द्वारा 11वीं की किताब के आरोह भाग एक के काव्य खंड कबीर का पद संतो देखत जग विरान, मीरा के पद पग घुंघरू बांधि मीरा नाची, राम नरेश त्रिपाठी की पथिक का पूरा चैप्टर, सुमित्रानंदन पंत की वे आंखें का पूरा चैप्टर हटा दिया गया है। इसी गद्य खंड से कृष्णनाथ की स्पीति में बारिश का पूरा चैप्टर, सैयद हैदर रजा का आत्मा का ताप का पूरा चैप्टर हटा दिया गया है।
12वीं हिंदी से हटाए गए चैप्टर
इसी तरह बोर्ड द्वारा 12वीं हिंदी किताब आरोह भाग 2 के काव्य खंड से 'गजानन माधव मुक्तिबोध की सहर्ष स्वीकारा हैÓ का पूरा चैप्टर और फिराक गोरखपुरी की गजल को हटा दिया गया है। गद्य खंड से विष्णु खरे की चार्ली चेप्लिन यानी हम सब का पूरा चैप्टर, रजिया सज्जाद जहीर की नमक का पूरा चैप्टर हटाया है। जबकि वितान भाग 2 से एक फ्रैंक की डायरी के पन्ने को हटा दिया है।
इतिहास से हटाए कई चैप्टर
बोर्ड ने हिस्ट्री की बुक से भी कई चैप्टर हटाए हैं। इसमे 11वीं के हिस्ट्री बुक से सेंट्रल इस्लामिक लैंड और बारहवीं से मुगल साम्राज्य को हटा दिया है। इसी तरह दसवीं पॉलिटिकल साइंस की किताब से फैज अहमद फैज की शायरी को हटा दिया है।
कोरोना में घटाया था 30 परसेंट कोर्स
ये बता दें कि कोरोना काल में जब ऑनलाइन पढ़ाई चल रही थी। तब बोर्ड द्वारा स्टूडेंट्स का बोझ हल्का करने के लिए 30 परसेंट कोर्सेज में कटौती की थी। रेगुलर क्लासेज शुरू होने के बाद अब स्टूडेंट्स एक बार फिर पूरा कोर्स पढ़ेंगे। उस कोर्स में से कई सब्जेक्ट्स से इस बार बोर्ड ने कुछ चैप्टर हटा दिए हैं।
नए सेशन की पढ़ाई के लिए सीबीएसई ने कोर्सेज की डिटेल जारी कर दी है, जिसमें कई चैप्टर हटाए गए हैं। उसी के अनुसार स्टूडेंट्स की पढ़ाई क्लास में कराई जाएगी।
अजय शाही, चेयरमैन आरपीएम एकेडमी ग्रुप ऑफ स्कूल्स
फिराक गोरखपुरी का नाम अपने शहर से जुड़ा है। उनकी गजल को बोर्ड ने हटा दिया है। बोर्ड ने कई सब्जेक्ट्स से कुछ चैप्टर को हटा दिए हैं।
राजीव गुप्ता, डायरेक्टर स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज