गोरखपुर (ब्यूरो)। भारत सरकार ने साल 2020 से मनोदर्पण प्रोग्राम की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य है कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए स्टूडेंट्स, टीचर्स और परिवारों को मनोसामाजिक सहायता प्रदान की जा सके। ये बता दें कि 10 अक्टूबर को वल्र्ड मेंटल हेल्थ डे है। जिसको ध्यान में रखते हुए बोर्ड स्कूलों में मेंटल हेल्थ वीक चलाने जा रहा है।

मनोदर्पण के अंतर्गत स्टूडेंट, पैरेंट्स और टीचर्स के लिए सेवाएं -

। नेशनल टोल फ्री टेली कंसल्टेंसी सर्विस (844-844-0632) नंबर पर सोमवार से रविवार, सुबह 8 से शाम 8 बजे तक प्रोवाइड की जा रही है

। लाइव इंटरैक्टिव सेशन सहयोग सोमवार से शुक्रवार, शाम 5 से 5:30 बजे तक

। परिचर्चा प्रत्येक शुक्रवार दोपहर 2:30 से शाम 4 बजे तक, पीएम ई-विद्या पर प्रसारित किया जाएगा

स्कूलों में इस तरह की होगी एक्टिविटी -

। स्कूल में पॉजिटिव बोर्ड लगाए जाने हैं, ऐसे पॉजिटिव नोट्स मेंटल हेल्थ को लेकर होंगे, जिसे स्कूल के नोटिस बोर्ड पर लगाया जा सकता है

। पोस्ट मेकिंग, कॉमिक्स राइटिंग, स्लोगन राइटिंग समेत अन्य प्रोग्राम

। योगा, मीडफ्यूलनेस और रिलेक्सेशन एक्टीवीटी

। नेचर वॉक, स्पोर्ट एक्टिवीटी, गेम्स, डांस, म्यूजिक अन्य एक्टिविटी

। मेंटल हेल्थ अवेयरनेस कैंपेन, ग्रुप डिसकशन और स्टोरी टेलिंग सेशन

। रोल प्ले, नुक्कड़ नाटक

। साइकोलॉजिकली कंफर्टेबल एरिया, हैपीनेस जोन, वेलनेस जोन एरिया स्कूल में बनाना होगा

मनोदर्पण के जरिए साल 2022 का स्टूडेंट का मेंटल सर्वे

3,79,842 स्टूडेंट्स पर हुआ सर्वे

6-12 वीं क्लास के स्टूडेंट ने किया पार्टिसिपेट

सर्वे के आधार पर परसेंटेज में स्टूडेंट की मेंटल हेल्थ की रिपोर्ट

1. अपनी बॉडी इमेज से संतुष्ट हैं- 55

2. अपनी पसर्नल लाइफ से संतुष्ट हैं- 51

3. स्कूल लाइफ से संतुष्ट हैं- 73

4. अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभा रहे हैं- 84

5. क्वेश्चन पूछने में संकोच करते हैं- 28

6. बात-चीत के दौरान अपने अंदर की बात कहने में कठिनाई महसूस करते हैं- 23

7. दोस्तों की बातों का अनुपालन करने का प्रेशर महसूस करते हैं- 33

8. खुद पर भरोसा करते हैं- 70

9. सामाजिक समर्थन प्राप्त करने की धारणा होती है- 58

10. पढ़ाई, एग्जाम और रिजल्ट को लेकर चिंतित रहते हैं- 81

11. कंस्ट्रेट नहीं कर पाते हैं- 29

12. स्कूल में अच्छा फील करते हैं- 67

13. चिंतित रहते हैं- 11

14. खुद के अंदर इमोशन महसूस करते हैं- 14

15. बदलते रहते हैं मूड- 43

16. स्ट्रेस कम करने के लिए योगा और मेडिएशन का यूज करते हैं- 28

17. स्ट्रेस से मुकाबला करने के लिए थॉट शिफ्ट करने का प्रयास करते हैं- 28

18. ऑनलाइन क्लास का सामाजिक ज्ञान नहीं है- 39

19. ऑनलाइन कंटेंट सीखने में कठिनाई का अनुभाव करते हैं- 51

20. तनावपूर्ण स्थिति में भी उछल-कूद करते हैं- 39

स्टूडेंट की मेंटल हेल्थ को लेकर सीबीएसई हमेशा प्रोग्राम कराता रहता है। दस को वल्र्ड मेंटल हेल्थ डे है। इसको लेकर इस बार स्कूलों में भी अलग-अलग दिनों में प्रोग्राम ऑर्गनाइज कर बच्चों, टीचर और पैरेंट्स को अवेयर किया जाएगा।

- सलील के श्रीवास्तव, ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर, सीबीएसई