गोरखपुर (ब्यूरो)। बोर्ड एग्जाम से पहले दसवीं और 12वीं का डाटा वेरिफिकेशन करने का आखिरी अवसर सीबीएसई ने स्कूलों को दिया है। यह भी वार्निंग दी है कि यदि एलओसी में अब स्टूडेंट का गलत सब्जेक्ट भरा मिला तो उसे एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा।
9वीं-11वीं में रजिस्ट्रेशन
बता दें, क्लास 9वीं और 11वीं में स्टूडेंट का रजिस्ट्रेशन होता है। इसी समय एलओसी भरी जाती है। एलओसी में स्टूडेंट का नाम, फादर्स नेम, मदर्स नेम, डेट ऑफ बर्थ, जाति, मेल-फीमेल, आय, बोर्ड, रोल नंबर, मोबाइल नंबर भरे जाते हैं। कहीं कोई गलती ना हो। इसके लिए बोर्ड एग्जाम से पहले सीबीएसई सभी स्कूलों और बच्चों के पेरेंट्स को अवेयर कर रहा है, ताकि बोर्ड एग्जाम के बाद रीजनल ऑफिस के चक्कर ना लगाने पड़ें।
गलत डाटा से होती प्रॉब्लम
बोर्ड का मानना है कि हर साल अधिक संख्या में स्टूडेंट का डाटा भरते समय गलतियां हो रही हैं। इस वजह से बोर्ड का भी समय बर्बाद होता है और पेरेंट्स भी नाम या डेट ऑफ बर्थ सुधार करने के लिए दौड़ते रहते हैं।
पेरेंट्स को करेंगे ओके
अब स्कूल 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट के पेरेंट्स को स्कूल बुलाएगी। स्कूल में टीचर के साथ पेरेंट्स एलओसी पर अपने बच्चे का डाटा चेक करेंगे। इससे पहले टीचर उन्हें गलती होने पर आने वाली परेशानियों के बारे में भी बताएंगे, ताकि पेरेंट्स गंभीरता से डाटा चेक करें। जब पेरेंट्स ओके कर देंगे तब टीचर उस डाटा को एलओसी में लॉक कर बोर्ड को भेजेंगे।
देना होगा आधार नंबर
एलओसी में जिन बच्चों का आधार नंबर नहीं भरा गया है। उन्हें हर हाल में इस बार आधार नंबर भरना होगा। इसके अभाव में बच्चे का रिजल्ट भी रुक सकता है।
फिर नहीं होगा सुधार
बोर्ड ने क्लियर कर दिया है कि अपलोड किए गए डाटा में सुधार के लिए कोई बाद में अवेलबल नहीं कराया जाएगा। सही डाटा अपलोड करना संबंधित स्कूल की जिम्मेदारी होगी। इसके लिए स्कूल संबंधित टीचर और कर्मचारी को भी टे्रंड करना होगा।
बोर्ड एग्जाम की जमा फीस
पांच सब्जेक्ट 1500 रुपए
प्रैक्टिकल सब्जेक्ट 150 रुपए
एक्स्ट्रा सब्जेक्ट 300 रुपए
माइग्रेशन सर्टिफिकेट 350 रुपए
स्कूल को एलओसी भेजने से पहले अच्छे से सबकुछ चेक करना है। नहीं तो आगे बच्चे और पेरेंट्स को दौड़भाग करनी पड़ेगी। एग्जाम में भी समस्या आ सकती है।
अजीत दीक्षित, सीबीएसई कोआर्डिनेटर
बोर्ड का सर्कुलर सभी टीचर्स को भेज दिया गया है। 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट के पेरेंट्स को भी सूचना दी जा रही है। वह लोग आकर एलओसी चेक करेंगे।
अजय शाही, अध्यक्ष, स्कूल एसोसिएशन गोरखपुर